मास्को जा रहा विमान अफगानिस्तान में हुआ क्रैश, रडार से हो गया था गायब

अफगानिस्तान में मोरक्को का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह विमान मॉस्को जा रहा था. यह हादसा बदख्शां प्रांत में हुआ है. इससे पहले कहा जा रहा था कि अफगानिस्तान में भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, लेकिन भारतीय विमानन नियामक DGCA ने इससे इंकार किया और बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान मोरक्को का है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jan 21, 2024, 01:49 PM IST
  • मास्को जा रहा था मोरक्को का विमान
  • अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में हुआ हादसा
मास्को जा रहा विमान अफगानिस्तान में हुआ क्रैश, रडार से हो गया था गायब

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में मोरक्को का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह विमान मास्को जा रहा था. यह हादसा अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में हुआ है. इससे पहले कहा जा रहा था कि अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारतीय विमान है, लेकिन भारतीय विमानन नियामक DGCA ने इससे इंकार कर दिया है और बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान मोरक्को का है. 

रास्ता भटक गया था विमान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह विमान अपना रास्ता भटक गया था और शनिवार 20 जनवरी की रात बदख्शां प्रांत के पहाड़ी इलाके में जाकर टकरा गया. हालांकि, अभी तक इस हादसे में हताहतों की संख्या और विमान के घटनाग्रस्ट होने की वजह क्या थी? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पहले इस विमान को भारतीय विमान बताया जा रहा था, लेकिन DGCA ने इस बात से इंकार दिया है.

मोरक्कन पंजीकृत है विमान
DGCA  ने एक्स पर लिखा, 'अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय विमान है और न ही नॉन शेड्यूल्ड (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. यह मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान है. अभी हमें आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

 

वहीं, इस घटना के बाद बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच के लिए टीम भेज दी गई है. हालांकि, अभी तक इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें, तो विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. 

ये भी पढ़ेंः मालदीव में बच्चे की जान पर भारी पड़ी मोइज्जू की जिद, नहीं दी भारतीय विमान के इस्तेमाल की मंजूरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़