बिजली पानी की कमी से जूझ रहे उत्तरी गाजा में तेज हुई इजरायली कार्रवाई, हमास आतंकियों की तलाश जारी

इजरायल की तरफ से बार-बार कहा गया है कि हमास के खात्मे तक इस बार की जंग जारी रहेगी. 7 अक्टूबर के दिन इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद इजरायली सेनाओं ने तुरंत कार्रवाई शुरू की थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 21, 2023, 06:36 PM IST
  • उत्तरी गाजा में जारी है कार्रवाई.
  • हमास के खिलाफ जारी है अभियान.
बिजली पानी की कमी से जूझ रहे उत्तरी गाजा में तेज हुई इजरायली कार्रवाई, हमास आतंकियों की तलाश जारी

दीर-ए-बलाह. बिजली और पानी की आपूर्ति से जूझ रहे उत्तरी गाजा में इजरायल  ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. मंगलवार को इजरायली सैनिकों ने घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर क्षेत्र में फलस्तीन चरमपंथी समूह को निशाना बना हमले किए. इजराइली सैनिकों का अभियान इन दिनों जबालिया शिविर में संघर्ष चल रहा है.

दरअसल हमास के खिलाफ पिछले सात सप्ताह से जारी इजराइली सेना के अभियान की वजह से इस क्षेत्र में लोग कई से हफ्तों से बिजली, पानी या मानवीय सहायता से वंचित हैं. गाजा शहर के पास स्थित घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में 1948 के युद्ध के शरणार्थियों के परिवार रहते हैं. इस इलाके में इजराइल पिछले कई हफ्तों से बमबारी कर रहा है और सेना का दावा है कि गाजा शहर के अधिकतर हिस्सों से खदेड़े जाने के बाद हमास के लड़ाके यहां और अन्य पूर्वी जिलों में छिपे हुए हैं.

इजरायली सेनाओं ने किया है दावा
IDF का कहना है कि उन तीन सुरंगों को तबाह कर दिया गया जहां हमास के लड़ाके छिपे हुए थे. साथ ही रॉकेट लॉन्चर को भी नष्ट कर दिया गया. वहीं इजरायली सेनाओं का दावा है कि हमास के 12 चरमपंथी मारे गए हैं. इस पर हमास की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

इजरायल ने बार-बार जाहिर की है प्रतिज्ञा
बता दें कि इजरायल की तरफ से बार-बार कहा गया है कि हमास के खात्मे तक इस बार की जंग जारी रहेगी. 7 अक्टूबर के दिन इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद इजरायली सेनाओं ने तुरंत कार्रवाई शुरू की थी. इसके बाद लगातार हमास के आतंकियों को इजरायली सेनाओं ने लगातार निशाना बनाया है. 

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर रज्जाक ने मांगी माफी, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की थी अभद्र टिप्पणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़