नई दिल्लीः Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन, पिक्चर पजल जैसी एक्सरसाइज किसी चीज को ढूंढने की क्षमता बढ़ाती हैं. इससे दिमाग और नजरों की अच्छी कसरत हो जाती है. साथ ही इस तरह की एक्सरसाइज करने से समाधान ढूंढने की क्षमता भी बढ़ती है. हालांकि, ये बातें तो सब जानते हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या आपको ऑप्टिकल इल्यूजन या पिक्चर पजल सॉल्व करना पसंद है. अगर हां तो देर किस बात की, यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक नए तरीके का पिक्चर पजल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूल्हे को नहीं मिल रही अंगूठी
नीचे दी गई पिक्चर एक शादी समारोह की है. इसमें दूल्हा, दुल्हन, शादी कराने वाला पुजारी और अन्य लोग मौजूद हैं. समस्या यह हो गई है कि दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई जाने वाली अंगूठी कहीं खो दी है. वह अपने जेब चेक कर रहा है, लेकिन उसमें अंगूठी नहीं है.



अंगूठी को लेकर सब परेशान
इस कारण दूल्हे के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं, जबकि दुल्हन और अन्य लोग भी परेशान दिख रहे हैं. राहत की बात यह है कि खोई हुई अंगूठी आसपास ही कहीं पड़ी है. लेकिन, किसी को मिल नहीं रही है.


बस गौर करने वाली बात यह है कि अंगूठी इसी पिक्चर में कहीं पर है. अगर आपकी नजरें तेज हैं और आप चीजें जल्दी ढूंढने का दावा करते हैं तो जरा दूल्हे की ये अंगूठी ढूंढकर दिखाइये.


चेक करें अपना आईक्यू लेवल
दावा किया जाता है कि बेहतरीन आईक्यू वाले ही इस पिक्चर पजल को सॉल्व कर पाते हैं. ये आईक्यू लेवल जांचने का भी अच्छा तरीका है. वैसे कई पिक्चर पजल को सॉल्व करने के लिए निर्धारित समय दिया जाता है, लेकिन इस पिक्चर पजल को सॉल्व करने के लिए आप कितना भी समय ले सकते हैं.


ये रही दूल्हे की खोई हुई अंगूठी
अगर आप खोई हुई अंगूठी नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है. नीचे साझा की गई गई तस्वीर में गोल घेरे के अंदर अंगूठी है.



यह भी पढ़िएः Picture Puzzle: तेज नजरें और दिमाग है तो आजमाइये, जरा 10 सेकंड में हिरनों के बीच मोर ढूंढकर दिखाइये


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.