नई दिल्लीः Optical Illusion: आंखें, दिमाग और ध्यान तीनों को मजबूत करने के लिए पिक्चर पजल अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है. इससे हम अपनी चीजों को ढूंढने, हल करने की क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं. यही वजह है कि इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन, पिक्चर पजल काफी चर्चा में हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं.
मैदान पर ढूंढना है मोर
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ठीक इसी तरह का एक पिक्चर पजल, जिसमें एक मैदान में हिरन घास चरते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैदान पर छोटी-बड़ी घास उगी हुई है. एक गड्ढा भी है. पत्थर और मिट्टी के टीले भी. सबसे जरूरी कि इस मैदान पर एक मोर है, जिसे आपको ढूंढना है.
सबके बस की बात नहीं
लेकिन, इस मैदान पर मोर ढूंढ पाना, सबके बस की बात नहीं है. इसमें कई लोगों का दिमाग चकरा जाता है. पसीना छूटने लगता है. लेकिन तेज दिमाग और नजर वाले लोग इसे 10 सेकंड में ढूंढ निकालते हैं. अगर आप भी तेज दिमाग वाले हैं तो जरा अपने दिमाग और नजरों को आजमाइये और मोर ढूंढकर दिखाइये.
भारत का राष्ट्रीय पक्षी है मोर
तब तक आप मोर के बारे में कुछ बातें भी जान लीजिए. मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. यही नहीं श्रीलंका और म्यांमार का राष्ट्रीय पक्षी भी मोर है. भारतीय उपमहाद्वीप में नीले मोर दिखाई देते हैं. दक्षिणपूर्वी एशिया में हरे मोर दिखते हैं. इसी तरह मोर की और जाति कांगो मोर है. ये अफ्रीका की कांगो द्रोणी में मिलते हैं.
मोरनी के पास नहीं होते हैं सजावटी पंख
मोर अधिकतर खुले वनों में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं. मोर शर्मीला पक्षी है. यह सहवास एकांत में ही करता है. मोर की मादा मोरनी कहलाती है. नर और मादा मोर की पहचान करना बहुत आसान है. नर के सिर पर बड़ी कलंगी और मादा के सिर पर छोटी कलंगी होती है.नर मोर की छोटी-सी पूंछ पर लंबे व सजावटी पंखों का गुच्छा होता है. इन पंखों की संख्या करीब 150 होती है. मादा पक्षी के ये सजावटी पंख नहीं होते हैं.
अगर आप अभी भी ऊपर दिए गए पिक्चर पजल में मोर नहीं ढूंढ पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है, यहां हम आपको दे रहे हैं इसका जवाब. नीचे दी गई पिक्चर में लाल घेरे में मोर है, जो एक हिरन के पीछे है.
यह भी पढ़िएः बाइडेन बोले, पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, परमाणु हथियार है वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.