नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना की मार से कराह रही है. विश्वभर में संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख को पार कर चुका है और इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी 4 लाख से आगे चला गया है. भारत की बात करें तो यहां कुल संक्रमित मामले ढाई लाख के करीब हो चुके हैं और मौत का आंक़डा 7 हजार के करीब पहुंच रहा है.


पाकिस्तान में बजा CM योगी का डंका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां संक्रमितो की संख्या 10 हज़ार के पार (10536) चली गई है. वहीं यूपी में 275 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. भारत में यूपी सरकार के प्रयासों को भले ही उतना महत्व नहीं दिया जा रहा हो, लेकिन योगी सरकार के कामकाज का बखान पड़ोसी मुल्क में हो रहा है.


कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से निपटने को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की तारीफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पत्रकार ने की है. पाकिस्तान के चर्चित अखबार 'द डॉन' के संपादक फहद हुसैन ने कोरोना के दौरान उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की है. पाकिस्तानी पत्रकार फहद हुसैन ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की तुलना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से करते हए सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को मियां इमरान खान से बेहतर करार दिया है.



पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ को साझा करते हुए लिखा है कि इस ग्राफ को ध्यान से देखिए. इसमें पाकिस्तान और भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की तुलना की गई है. जो जनसंख्या और साक्षरता के लिहाज से बराबर है. उत्तर प्रदेश के मुकाबले पाकिस्तान कम धनत्व लेकिन ज्यादा जीडीपी वाला देश है. लेकिन लॉकडाउन को लेकर यूपी ने सख्ती दिखाई, जो पाकिस्तान नहीं कर सका. दोनों के डेथ रेट के अंतर को देखिए.


‘आबादी में यूपी से कम है पाकिस्तान’


पाकिस्तान की जनसंख्या 208 मिलियन है, जबकि उत्तर प्रदेश में 225 मिलियन आबादी बसती है. ज्यादा आबादी पर कंट्रोल करना मुश्किल रहता है. लेकिन योगी सरकार की कोशिशों के कारण ही मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10536 है, जबकि पाकिस्तान में ये आंकडा 99 हजार के करीब (98943) पहुंच गया है.


‘पाक के मुकाबले यूपी में मौतें कम’


पाकिस्तान में कोरोना के कारण 2 हज़ार से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है जबकि उत्तर प्रदेश में 275 लोगों को इस बीमारी में जान गंवानी पड़ी. इन्ही आंकड़ों को दिखाते हुए द डॉन के संपादन फहद ने मुख्यमंत्री योगी के कार्यों की तारीफ की है और उन्हें इमरान खान से बेहतर बताया है.


इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना की रफ्तार 'बेकाबू': बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 9,983 संक्रमण के केस


पाकिस्तान के पत्रकार की ओर से आई ये तारीफ भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके समर्थकों के लिए खुशी की बात हो सकती है. लेकिन सियासत के चलते पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और हिंदुस्तान में विपक्ष को ये बात नागवार गुजर सकती है.


इसे भी पढ़ें: 24 घंटे में 9 आतंकियों का काम तमाम: 2020 में अब तक आतंक के कितने टॉप कमांडर ढेर?


इसे भी पढ़ें: छोटी सी टिड्डी, बड़ा खतरा: जानिए, इस संकट से बचने के लिए क्या है उपाय?