नई दिल्ली: हिन्दुस्तान में आतंक फैलाने का मंसूबा रखने वालों के लिए भारत की सेना ने एक बार फिर हुंकार भरी है. कश्मीर में सेना को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज 4 आतंकी ढेर कर दिए गए.
24 घंटे में 9 आतंकियों का काम तमाम
शोपियां में पिछले 24 घंटों में 9 आतंकी मारे गए हैं. शोपियां के पिंजौरा में चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है. सोमवार को 4 आतंकी मारे गए हैं. ये चारों हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी हैं. आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया गया है.
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में कल 5 आतंकवादी मारे गए थे. यानी पिछले 24 घंटे में हिज्बुल के 9 आतंकियों को मारा गिराया गया है. ऐसे में आपको ये जानना चाहिए कि देश में साल 2014 से अबतक कितने आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखाया गया है.
2014 से अब तक आतंकियों का ख़ात्मा
साल 2014 में आतंकी मारे गए- 110
साल 2015 में आतंकी मारे गए- 108
साल 2016 में आतंकी मारे गए- 150
साल 2017 में आतंकी मारे गए- 213
साल 2018 में आतंकी मारे गए- 257
साल 2019 में आतंकी मारे गए- 157
साल 2020 में अब तक आतंकी मारे गए- 88
तो साल 2020 में अबतक 88 आतंकवादियों को अल्लाह के पास भेज दिया गया है. ऐसे में इन आकंड़ों को देखकर उन्हें अपने नापाक इरादों पर लगाम लगाना चाहिए, वरना जो हिन्दुस्तान की तरफ आंख उठाएगा इसी तरह बर्बाद हो जाएगा.
2020 में अब तक आतंक के कितने टॉप कमांडर ढेर?
अब्दुल रहमान- 3 जून को जैश कमांडर फौजी भाई को सुरक्षाबलों ने मार गिराया
ताहिर अहमद भट- 17 मई को डोडा इलाके में हिज़्बुल कमांडर को ढेर किया
रियाज नायकू- 6 मई को सुरक्षाबलों ने हिज़्बुल कमांडर को एनकाउंटर में मारा
हैदर- 3 मई को हंदवाड़ा में लश्कर कमांडर हैदर को मार गिराया
सजाद नवाब डार- 9 अप्रैल को बारामुला में जैश कमांडर को एनकाउंटर में मारा
अहमद भट- 15 मार्च को अनंतनाग में 4 आतंकियों के साथ लश्कर आतंकी मारा गया
कारी यासिर- 25 जनवरी को कश्मीर का जैश चीफ 3 आतंकियों के साथ मारा गया
हारून वानी- 15 जनवरी को डोडा इलाके में हिज़्बुल कमांडर मारा गया
इसे भी पढ़ें: छोटी सी टिड्डी, बड़ा खतरा: जानिए, इस संकट से बचने के लिए क्या है उपाय?
निश्चित तौर पर जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंक के खिलाफ इस बड़े अभियान में घाटी आतंक मुक्त बनने की राह पर है. इसका एक बड़ा उदाहरण बीते 24 घंटे में मारे गये 9 आतंकी हैं.
इसे भी पढ़ें: पाताल से आ रहा है मौत का जलजला, आसमान से भी है कनेक्शन
इसे भी पढ़ें: चीनी सामानों का बहिष्कार करो: 10 जून से शुरू होगा बड़ा अभियान