इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने बुधवार को कहा कि युद्धग्रस्त राष्ट्र को अलग-थलग कर देना दुनिया के लिए नुकसानदेह होगा.
पाकिस्तान के पीएमओ ने जारी किया बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान पर शीर्ष समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान मानवीय संकट को टालने के लिए हरसंभव तरीके से अफगान लोगों का समर्थन करेगा.
इमरान खान ने की अपील
इससे पहले एक ट्वीट में, पीएमओ ने खान के हवाले से कहा था कि "अफगानिस्तान से अलग होना दुनिया के लिए नुकसानदेह होगा". बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि दुनिया अफगानिस्तान से कट जाने की गलती नहीं दोहराएगी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के कमजोर लोगों का समर्थन करने का आग्रह किया."
5 अरब रुपये की सहायता देगा पाक
प्रधानमंत्री खान ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पाकिस्तान पहले ही अफगानिस्तान को पांच अरब रुपये की मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें खाद्य वस्तुएं और आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति शामिल है.
'अमेरिका की विफलता के लिए पाक को ठहराया गया जिम्मेदार'
इससे पहले इमरान खान ने अफगानिस्तान की हालत के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने बीते सोमवार कहा था कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में गलतियां कीं और पाकिस्तान को अमेरिका की विफलताओं के लिए दोषी ठहराया गया और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध में किए गए बलिदानों का श्रेय नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को अफगान युद्ध में सबसे बड़ी संपार्श्विक (कोलेट्रल) क्षति का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका की कमियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया था."
इमरान ने कहा था कि अफगान युद्ध में पाकिस्तान को सबसे बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा, क्योंकि यह एकमात्र देश अमेरिका का सहयोगी था.
यह भी पढ़िएः घर पर हर महीने 50 लाख खर्च करतें हैं इमरान खान, जूते के फीते के लिए भी लेते हैं पैसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.