LoC पर पाकिस्तान की नई साजिश का खुलासा, स्कार्दू एयरबेस पर युद्धाभ्यास

चमगादड़ चीन के चमचे पाकिस्तान ने एक बार फिर LoC पर साजिश रचने की कोशिश की है. चीन के इशारों पर PoK में स्कार्दू एयरबेस पर पाकिस्तानी वायुसेना का युद्धाभ्यास किया जा रहा है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 26, 2020, 04:40 PM IST
    • LoC पर नई पाकिस्तानी साजिश
    • चीन के इशारे पर पाक का युद्धाभ्यास
    • स्कार्दू एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात
LoC पर पाकिस्तान की नई साजिश का खुलासा, स्कार्दू एयरबेस पर युद्धाभ्यास

नई दिल्ली: 26 जुलाई यानी कारगिल विजय दिवस.. देश पराक्रम पर गर्व का पर्व मना रहा है. लेकिन आज एक ऐसी खबर आई जो देश की सुरक्षा को लेकर सावधान करती है. खबर है कि चीन और पाकिस्तान मिल कर भारत को घेरने की चाल चल रह रहे हैं, लेकिन वो भूल रहे हैं कि जीतेगा तो हिंदुस्तान ही.

LoC पर पाकिस्तान की साजिश

1). LoC पर भारत के खिलाफ चीन-पाकिस्तान की साजिश

2). PoK में स्कार्दू एयरबेस पर पाकिस्तानी वायुसेना का युद्धाभ्यास

3). चीन के इशारे पर पाकिस्तानी वायुसेना का युद्धाभ्यास

4). लद्दाख के पास पाकिस्तान ने फाइटर जेट तैनात किए

5). स्कार्दू एयरबेस पर पाकिस्तान के JF-17 फाइटर तैनात

6). पाकिस्तान के एयरफोर्स चीफ ने किया स्कार्दू एयरबेस का दौरा

7). स्कार्दू इलाके में पाकिस्तान कर रहा है एयर कॉम्बेट एक्सरसाइज़

8). चीन की वायुसेना भी करती है स्कार्दू एयरबेस का इस्तेमाल

9). LoC पर पाकिस्तान ने अपने चार एयरबेस को अलर्ट किया

10). PoK में भारत के खिलाफ चीन-पाकिस्तान का सैन्य गठबंधन

चीन के इशारे पर पाकिस्तान की वायुसेना युद्धाभ्यास कर रही है. ये युद्धाभ्यास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के स्कार्दू में हो रहा है. पाकिस्तान ने स्कार्दू में अपने फाइटर जेट भी तैनात किए हैं. पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष मुजाहिद अनवर खान ने स्कार्दू का दौरा किया है.

खास बात ये है कि स्कार्दू वही एयरबेस है, जिसे चीन की वायुसेना भी इस्तेमाल करती है. पाकिस्तान ने चीन को स्कार्दू एयरबेस पर फाइटर जेट उतारने की सुविधा दी है. यानी चीन और पाकिस्तान मिल कर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. यहां आपका ये भी जानना जरूरी है कि स्कार्दू क्यों अहम है.

क्यों अहम है स्कार्दू?

पाकिस्तानी वायुसेना की अग्रिम ऑपरेटिंग एयरबेस है, जिसे भारत के खिलाफ पाकिस्तान वायुसेना इस्तेमाल करती है. स्कार्दू एयरबेस लद्दाख के करीब है, पाकिस्तानी वायुसेना के विमान स्कार्दू से चीन के लिए उड़ान भरते हैं. पाकिस्तान ने चीन को एयरबेस के इस्तेमाल की इजाजत दी. चीन भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है.

खबर और उसका मतलब समझिए

खबर ये है कि लद्दाख के पास पाकिस्तान ने फाइटर जेट तैनात किए, इसका मतलब ये है कि चीन के इशारे पर LoC पर पाकिस्तान की चाल

खबर ये है कि स्कार्दू एयरबेस पर पाकिस्तान के JF-17 फाइटर तैनात, इसका मतलब ये है कि लद्दाख में चीन से तनातनी, लद्दाख के करीब है स्कार्दू

खबर ये है कि चीन भी करता है पाकिस्तान के स्कार्दू एयरबेस का इस्तेमाल, इसका मतलब ये है कि भारत को दो मोर्चों पर उलझाने की चीन-पाकिस्तान की साजिश

खबर ये है कि पाकिस्तान के एयरफोर्स चीफ ने किया स्कार्दू एयरबेस का दौरा, इसका मतलब ये है कि चीन के इशारे पर पाकिस्तान दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है

इसे भी पढ़ें: LAC पर भी 'विजय दिवस': लद्दाख में 3 जगहों से पूरी तरह हटा चमगादड़ चीन

आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन 3 जगहों से पूरी तरह पीछे हटे हैं. गलवान घाटी, पेट्रोलिंग प्वाइंट 15, हॉट स्प्रिंग से चीन पीछे हटा है. फिलहाल सिर्फ पैंगोंग झील के पास फिंगर इलाकों में चीन अब भी मौजूद है. लेकिन भारत के हौसले को देखते हुए चीन यहां से भी पीछे जाने को मजबूर हो ही जाएगा.

इसे भी पढ़ें: क्या भारत से युद्ध चाहता है चीन? 60 से 70 फाइटर जेट तैनात

इसे भी पढ़ें: तानाशाह चीन की सरकार और वैज्ञानिकों में ठनी

ट्रेंडिंग न्यूज़