रात के 'अंधेरे' में देउवा और ओली के बीच गुपचुप मुलाकात हुई, क्या बात हुई?

पड़ोसी मुल्क नेपाल में सबसे बड़ी कुर्सी को लेकर सबसे बड़ा सियासी ड्रामा लगातार जारी है. इस बीच गुपचुप तरीके से पूर्व पीएम देउवा और पीएम ओली के बीच मुलाकात हुई..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2020, 11:51 AM IST
    • नेपाल में सियासी उठापटक के बीच एक गुपचुप मुलाकात
    • पूर्व पीएम शेर बहादुर देउवा और पीएम केपी ओली मिले
    • बामदेव गौतम के घर ओली समर्थक नेताओं की लंबी बैठक
रात के 'अंधेरे' में देउवा और ओली के बीच गुपचुप मुलाकात हुई, क्या बात हुई?

नई दिल्ली: नेपाल में सबसे बड़ी कुर्सी को लेकर सियासी ड्रामा सातवें आसमान पर है. जहां, ओली खेमा कुर्सी बचाने की जंग लड़ रहा है तो वहीं प्रचंड खेमा वादाखिलाफी करने के विरोध में ओली को सबक सिखाना चाहती है. इस बीच ओली क नाम के आगे पूर्व PM लगाने के लिए तैयारियां जोरो पर है.

देउवा और ओली के बीच मुलाकात हुई, क्या बात हुई?

ये अहम सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि बीती रात गुपचुप तरीके से विपक्षी दल 'नेपाली कांग्रेस' के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा और पीएम केपी ओली के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात को काफी गोपनीय रखा गया, जिसके सियासी मायने काफी अधिक हैं. आप इस बात को समझिए कि पीएम ओली ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को ये साफ संदेश दे दिया है कि विभाजन होगा.

1 जुलाई की रात भी हुई थी देउवा और ओली की मुलाकात

आपको बता दें कि बीते 1 जुलाई की रात भी इन दोनों नेताओं (ओली और देउवा) बीच भी मुलाकात और लंबी बातचीत हुई थी. इसी मुलाकात में मिले आश्वासन के बाद नेपाली पीएम ‌ओली ने संसद सत्र को स्थगित करने और दल विभाजन का अध्यादेश लाने की बात कही थी. 

आपका बता दें, दो दिन पहले ही नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष बिमलेन्द्र निधि ने भी इस बात का संकेत दिया था कि कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन होने पर उनकी पार्टी यानी नेपाली कांग्रेस ओली सरकार का समर्थन कर सकती है.

बामदेव गौतम के घर ओली समर्थक नेताओं की लंबी बैठक

बीती रात को ही विरोधी खेमे में रहे कम्युनिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष बामदेव गौतम के घर ओली समर्थक नेताओं ने 7 घंटे तक बैठक की. बामदेव को इस बैठक के दौरान कई पद और अन्य चीजों का लालच भी दिया गया, लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ इंकार कर दिया और ओली को धोखेबाज बताया.

इसे भी पढ़ें: शुरू हो गई मुंबई में आफत वाली बारिश, कोरोना के साथ अब जल 'प्रलय'

इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे लंबी छलांग, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24 हजार 850 नये केस

ट्रेंडिंग न्यूज़