शुरू हो गई मुंबई में आफत वाली बारिश, कोरोना के साथ अब जल 'प्रलय'

मुंबई में तीन दिनों से तूफानी बारिश का दौर जारी है. हर साल की तरह इस वर्ष भी मायानगरी में बारिश का कहर शुरू हो चुका है, बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2020, 11:06 AM IST
    • आफत की बारिश से परेशान हुई मुंबई
    • कोरोना के साथ-साथ बारिश का कहर
    • जल प्रलय से मायानगरी में मचा कोहराम
शुरू हो गई मुंबई में आफत वाली बारिश, कोरोना के साथ अब जल 'प्रलय'

मुंबई: कोरोना काल में आफत की बारिश ने भी दस्तक दे दी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश ने तांडव करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के बीच मुंबई बारिश से भी बेहाल हो गई है.

शुरू हो गई मुंबई में बाढ़ वाली बारिश

हर साल की तरह इस साल भी भारी बारिश से निचले इलाकों में अभी से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में मुंबई, पालघर, रायगढ़ और कोंकण इलाके में भारी और बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं लगातार बारिश से हाई टाइड का खतरा भी बना हुआ है.

- मुंबई में लगातार तीसरे दिन तेज बारिश 
- निचले इलाकों में पानी भरा
- पानी निकालने के लिए मेन होल खोले गए
- आज मुंबई के समंदर में हाई टाइड
- 4.7 मीटर तक ऊंची उठेंगी लहरें
- नालों की सफाई पर अबतक 100 करोड़ खर्च
- मुंबई, पालघर, रायगढ़, कोंकण में तेज बारिश की आशंका

मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है.  मुंबई में आज दोपहर 12:30 बजे हाई टाइड का अलर्ट भी है. समंदर में 4 मीटर से ज्यादा ऊंची लहरे उठ सकती है. बारिश ने मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिंदमाता, सायन, कुर्ला, दादर के तमाम लो लाइन के इलाकों में पानी भर गया है. ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है.

इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे लंबी छलांग, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24 हजार 850 नये केस

बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत है. कुदरत के कहर से निपटने के लिए हर किसी को सतर्क रहना ही एकमात्र विकल्प है.

इसे भी पढ़ें: पुलवामा: CRPF के जवानों को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया हमला

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के LG ने की बाबा बर्फानी की पूजा, 21 जुलाई से संभव अमरनाथ यात्रा

ट्रेंडिंग न्यूज़