मुंबई: कोरोना काल में आफत की बारिश ने भी दस्तक दे दी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश ने तांडव करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के बीच मुंबई बारिश से भी बेहाल हो गई है.
शुरू हो गई मुंबई में बाढ़ वाली बारिश
#WATCH Heavy rain triggers waterlogging near King's Circle in Mumbai#Maharashtra pic.twitter.com/tYnx5fesbB
— ANI (@ANI) July 5, 2020
हर साल की तरह इस साल भी भारी बारिश से निचले इलाकों में अभी से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में मुंबई, पालघर, रायगढ़ और कोंकण इलाके में भारी और बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं लगातार बारिश से हाई टाइड का खतरा भी बना हुआ है.
Maharashtra: Heavy rainfall continues to lash #Mumbai; visuals from Hindmata area pic.twitter.com/Osd5wh1YL8
— ANI (@ANI) July 5, 2020
- मुंबई में लगातार तीसरे दिन तेज बारिश
- निचले इलाकों में पानी भरा
- पानी निकालने के लिए मेन होल खोले गए
- आज मुंबई के समंदर में हाई टाइड
- 4.7 मीटर तक ऊंची उठेंगी लहरें
- नालों की सफाई पर अबतक 100 करोड़ खर्च
- मुंबई, पालघर, रायगढ़, कोंकण में तेज बारिश की आशंका
मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. मुंबई में आज दोपहर 12:30 बजे हाई टाइड का अलर्ट भी है. समंदर में 4 मीटर से ज्यादा ऊंची लहरे उठ सकती है. बारिश ने मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिंदमाता, सायन, कुर्ला, दादर के तमाम लो लाइन के इलाकों में पानी भर गया है. ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है.
इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे लंबी छलांग, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24 हजार 850 नये केस
बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत है. कुदरत के कहर से निपटने के लिए हर किसी को सतर्क रहना ही एकमात्र विकल्प है.
इसे भी पढ़ें: पुलवामा: CRPF के जवानों को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया हमला
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के LG ने की बाबा बर्फानी की पूजा, 21 जुलाई से संभव अमरनाथ यात्रा