रणवीर और दीपिका बने मिक्की और मिनी

रणवीर और दीपिका देश में लगे लॉकडाउन के बीच घर पर रहकर खूब एंज्वॉय करते दिख रहे हैं. दोनों साथ में मस्ती कर रहे हैं तो एक-दूसरे की तस्वीर शेयर कर तारीफें करते दिख रहे हैं तो कभी टांग खींचाई कर रहे है जिसे दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 9, 2020, 12:15 PM IST
    • दीपिका को रणवीर ने बताया बेहतरीन कुक
    • रणवीर ने कहा दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है
    • रणवीर की पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रही
रणवीर और दीपिका बने मिक्की और मिनी

मुंबई: बॉलीवुड कपल की बात की जाए तो रणवीर सिंह और दीपिका का नाम आता ही है. पूरे देश में लगे लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घरों के अंदर है चाहे वह आमजन हो या कोइ सेलिब्रिटी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dil ka raasta pet se hoke jaata hai  @deepikapadukone

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

क्वारनटीन के इस समय में सेलेब्स कभी लाइव वीडियो के जरिए तो अपनी पोस्ट व स्टोरी शेयर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. फैंस भी इसे काफी एंज्वॉय कर रहे हैं.  लेकिन इस बीच दीपिका और रणवीर लगातार कभी एकदूसरे की टांग खींचकर तो कभी तारीफ कर फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में जहां रणवीर ने दीपिका को एक अच्छा कुक बताते हुए उनकी और खाने की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं दीपिका ने रणवीर की तुलना एक बिल्ली से कर के लोगों को काफी हंसाया था.

मसकली के रीमिक्स वर्जन से नाखुश ए आर रहमान.

अब रणवीर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह मिक्की और दीपिका मिनी माउस के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं. रणवीर के हाथ में एक चम्मच है और उनका पेट बाहर है तो वहीं दीपिका के हाथ में टेबल सॉल्ट है. दोनों की यह कार्टून वाली तस्वीर सबको बहुत पसंद आ रही है और दोनों काफी क्यूट भी लग रहे हैं. इसमें रणवीर ने कैप्शन लिखा है दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है. जिसमें रणवीर का पेट काफी बड़ा दिख रहा है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़