मुंबई: बॉलीवुड कपल की बात की जाए तो रणवीर सिंह और दीपिका का नाम आता ही है. पूरे देश में लगे लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घरों के अंदर है चाहे वह आमजन हो या कोइ सेलिब्रिटी.
क्वारनटीन के इस समय में सेलेब्स कभी लाइव वीडियो के जरिए तो अपनी पोस्ट व स्टोरी शेयर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. फैंस भी इसे काफी एंज्वॉय कर रहे हैं. लेकिन इस बीच दीपिका और रणवीर लगातार कभी एकदूसरे की टांग खींचकर तो कभी तारीफ कर फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में जहां रणवीर ने दीपिका को एक अच्छा कुक बताते हुए उनकी और खाने की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं दीपिका ने रणवीर की तुलना एक बिल्ली से कर के लोगों को काफी हंसाया था.
मसकली के रीमिक्स वर्जन से नाखुश ए आर रहमान.
अब रणवीर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह मिक्की और दीपिका मिनी माउस के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं. रणवीर के हाथ में एक चम्मच है और उनका पेट बाहर है तो वहीं दीपिका के हाथ में टेबल सॉल्ट है. दोनों की यह कार्टून वाली तस्वीर सबको बहुत पसंद आ रही है और दोनों काफी क्यूट भी लग रहे हैं. इसमें रणवीर ने कैप्शन लिखा है दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है. जिसमें रणवीर का पेट काफी बड़ा दिख रहा है.