नई दिल्ली. ये बहुत बड़ी जीत है रूस के चिकित्सा वैज्ञानिकों की. उनकी एक कोरोना वैक्सीन पहले ही तैयार हो चुकी है और अब कोरोना के खिलाफ जंग में वह लेकर आने वाला है एक और वैक्सीन की मिसाइल जिससे सारी दुनिया के कोरोना मरीजों का भला भी होगा और कोरोना का खौफ भी कम होगा.
दूसरी वैक्सीन हो गई है तैयार
रूस एक वैक्सीन बना कर खुश हो कर बैठ नहीं गया बल्कि अब उसने कोरोना का खात्मा करने के लिये दूसरे वैक्सीन को मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ये नई वैक्सीन विकसित कर ली गई है और इसके निर्माण का श्रेय रूस के वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी & बायोटेक्नोलॉजी को जाता है. इस वैक्सीन का ट्रायल अगले महीने खत्म होने वाला है.
सितंबर में मिल सकती है गुड न्यूज़
रूस की नई कोरोना वैक्सीन की गुड न्यूज़ सितंबर माह के आखिरी हफ्ते तक आने की संभावना है. दूसरी वैक्सीन के निर्माण की घोषणा से धमाका करने वाले रूस के चिकित्सा वैज्ञानिकों का दावा है कि यह नई कोरोना वैक्सीन शुरुआती मानव परीक्षण के दौरान काफी सुरक्षित पाई गई है.
स्पुतनिक वी से अलग है नई वैक्सीन
रूस की नई कोरोना वैक्सीन अपनी पहली वैक्सीन स्पुतनिक वी से भिन्न है और इसको मान्यता देने के बाद रूस ने इसे रजिस्टर भी तुरन्त ही करा लिया है. उपभोक्ता अधिकार संरक्षण और मानव कल्याण पर निगरानी रखने वाली रूसी संघीय सेवा के अनुसार नई कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण के प्रथम दौर में वालंटियर्स में अभी कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है.
ये भी पढ़ें. सऊदी अरब से अलग हुआ पाकिस्तान, चीन के आश्रय में ली शरण