नई दिल्ली: पिछले महीने तक चीन का वुहान कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र, इस महीने यूरोपीय देश इटली कोरोना का सेंटर बन गया. अब दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. 


500 कोरोना संक्रमित मरीजों पर भारत 21 दिनों के लिए लॉकडाउन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर रहे थे, उसी दिन अमेरिका में अचानक से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार बढ़ गई. अमेरिका में एक दिन के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में ये सबसे बड़ा इजाफा है.


55 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ अमेरिका दुनिया में तीसरे नंबर पर आ चुका है. मंगलवार को अमेरिका में 10 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ गए. एक  दिन में अमेरिका में कोरोना वायरस से डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गई.


WHO ने अमेरिका को किया आगाह


कोरोना वायरस का अमेरिका पर ये सबसे बड़ा अटैक है. दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क गंभीर खतरे में है. कोरोना से खतरे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अमेरिका को आगाह किया है. WHO ने कहा है कि अमेरिका कोरोना वायरस का नया केंद्र बन रहा है.


WHO के खतरे के बावजूद अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि वो इस गंभीर खतरे से बेहद आसानी से निपट लेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो पूरे अमेरिका को लॉकडाउन नहीं करेंगे.


55 हजार मरीजों के बाद भी अमेरिका में NO लॉकडाउन


दरअसल, डॉनल्ड ट्रंप को अपने देश की अर्थव्यवस्था की फ्रिक है. ट्रंप ने माना है कि अगर लॉकडाउन करेंगे तो कई छोटे व्यापारी और रोजगार तबाह जो जाएंगे, लेकिन डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका में कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार देखनी चाहिए, जिससे कोरोना के गंभीर खतरे को ट्रंप समझ सकें.


20 जनवरी को अमेरिका में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था. 45 दिन बाद 4 मार्च को अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई. 10 दिन बाद 13 मार्च को अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 पहुंच गई. 7 दिन बाद 19 मार्च को अमेरिका में मरीजों की संख्या 10 गुना बढ़कर 10 हजार पहुंच गई. 6 दिन बाद 24 मार्च तक अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. 


न्यूयॉर्क न बन जाए दूसरा वुहान ?


अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में से एक है न्यूयॉर्क. न्य़ूयॉर्क अमेरिका की आर्थिक राजधानी भी है, लेकिन अमेरिका में कोरोना वाय़रस का सबसे बड़ा केंद्र न्यूयॉर्क ही बनता जा रहा है.


अकेले न्यूयॉर्क में 25 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 210 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


इसे भी पढ़ें: पर्यावरण की दीवानी ग्रेटा हुई कोरोना से आतंकित


न्यूयॉर्क में अगर कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा और बढ़ा तो अमेरिका की इकोनॉमी पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. ट्रंप की ज़िद है कि वो अमेरिका में लॉकडाउन नहीं करेंगे लेकिन सवाल है कि क्या अमेरिका की 33 करोड़ आबादी की जान खतरे में डालकर देश की इकोनॉमी बचाई जा सकती है.


इसे भी पढ़ें: झूठा चीन छिपा रहा है आंकड़े, वहां 1.5 करोड़ लोगों के मरने की आशंका है!!



इसे भी पढ़ें: हिंद महासागर में चीन और पकिस्तान की हरकतें शुरू