नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के ट्विटर सौदे को कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील का प्रस्ताव दिया था. हालांकि बाद में मस्क इस डील से पीछे हटते भी दिखाई दिए थे.
ट्विटर के शेयर होल्डर्स ने दी डील को मंजूरी
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो मस्क और ट्विटर के बीच 44 बिलियन डॉलर की डील पर अब ट्विटर के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है. ट्विटर के ज्यादातर शेयरहोल्डर्स ने मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर के बायआउट प्रपोजल के पक्ष में वोट किया है. हालांकि एलन मस्क ने स्पैम अकाउंट की गलत जानकारी का हवाला देते हुए इस डील को कैंसिल कर दिया था.
कोर्ट तक पहुंच चुका है इस डील का मामला
बता दें कि टेस्ला के मालिक और सीईओ एलन मस्क इस 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने के सौदे को कैंसिल कर चुके हैं. ट्विटर अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट में करवाना चाहता है. 17 अक्टूबर से अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में सुनवाई शुरू होनी है.
इस वजह से मस्क ने डील की थी कैंसल
ट्विटर खरीदने की डील को कैंसल करने के पीछे मस्क के सलाहकारों ने पूर्व कार्यकारी पीटर जटको की ‘व्हिसल ब्लोअर’ रिपोर्ट का हवाला दिया था. जटको ने इस साल की शुरुआत तक ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख के तौर पर जुड़े हुए थे. जटको ने अमेरिकी अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सुरक्षा उपाय और गलत सूचना फैलाने वाले नकली खातों को जड़ से खत्म करने के प्रयास में अपनी लापरवाही के बारे में नियामकों को गुमराह किया है.
ट्विटर बोर्ड ऑप डायरेक्टर्स ने की थी डील मंजूर करने की अपील
बता दें कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मस्क की डील को अप्रूव करने की अपील की थी. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई अपनी लेटेस्ट फाइलिंग के तहत ट्विटर ने व्हिसल ब्लोअर पीटर मज जटको को 7.75 मिलियन डॉलर की पेमेंट करने में किसी तरह के उल्लंघन से इनकार किया था.
यह भी पढ़ें: चिप संकट की चपेट में पूरी दुनिया, ऑटो के बाद अब बैंकिंग सेक्टर के सामने आईं ये चुनौतियां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.