यूक्रेन संकट: बड़ी कीमत चुकाएगा रूस, अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी लगाए सख्त प्रतिबंध

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की है कि वह देश में एयरोफ्लोट विमानन कंपनी को प्रतिबंधित करेंगे. रूस के खिलाफ हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किए गए आर्थिक प्रतिबंधों के ‘सबसे बड़े और सबसे कड़े पैकेज’ में रूसी स्वामित्व वाले बैंक वीटीबी की पूर्ण संपत्ति फ्रीज करने और ब्रिटेन को रूसी बैंकों को देश की वित्तीय प्रणाली से बाहर करने की अनुमति देने की शक्तियां देना शामिल हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 25, 2022, 07:48 AM IST
  • बृहस्पतिवार को जी-7 देशों के नेताओं की डिजिटल बैठक
  • अमेरिका, सहयोगी चार रूसी बैंकों की संपत्तियों को ब्लॉक करेंगे
यूक्रेन संकट: बड़ी कीमत चुकाएगा रूस, अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी लगाए सख्त प्रतिबंध

नई दिल्ली: रूस ने भले ही यूक्रेन पर अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए हमला किया हो लेकिन उसे इसकी बड़ी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ सकती है. यूक्रेन पर हमले के मद्दनेजर रूस पर नए प्रतिबंधों की रूपरेखा तैयार करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की है कि वह देश में एयरोफ्लोट विमानन कंपनी को प्रतिबंधित करेंगे. रूस के खिलाफ हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किए गए आर्थिक प्रतिबंधों के ‘सबसे बड़े और सबसे कड़े पैकेज’ में रूसी स्वामित्व वाले बैंक वीटीबी की पूर्ण संपत्ति फ्रीज करने और ब्रिटेन को रूसी बैंकों को देश की वित्तीय प्रणाली से बाहर करने की अनुमति देने की शक्तियां देना शामिल हैं.

रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाएंगे ये प्रतिबंध
जॉनसन ने कहा, ‘ये व्यापार प्रतिबंध आने वाले वर्षों के लिए रूस की सैन्य, औद्योगिक और तकनीकी क्षमताओं को बाधित कर देंगे.’ इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद रूस पर और प्रतिबंध लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘युद्ध को चुना’ और अब उनका देश उनके कदमों के परिणाम भुगतेगा.

यह भी पढ़िएः  Ukraine Crisis: पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, हिंसा रोकने की अपील की

क्या बोले जो बाइडन

बाइडन ने कहा कि रूसी बैंकों, कुलीन वर्गों और उच्च प्रौद्योगिकी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर प्रतिबंध लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी चार बड़े रूसी बैंकों की संपत्तियों को ब्लॉक करेंगे, निर्यात पर नियंत्रण लागू करेंगे और कुलीन वर्गों पर प्रतिबंध लगाएंगे. इससे पहले, बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘बिना किसी उकसावे और अनुचित’ हमले के लिए एकजुट प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को जी-7 देशों के नेताओं के साथ डिजिटल बैठक की.

उन्होंने कहा, ‘मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अनुचित हमले पर चर्चा करने के लिए अपने जी7 समकक्षों के साथ आज सुबह बैठक की. हमने रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए विनाशकारी प्रतिबंध लगाने और अन्य आर्थिक कदम उठाने पर सहमति जताई. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.’ वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने का उनका कदम पड़ोसी देश से उत्पन्न खतरों के जवाब में उठाया गया है. पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने रूसी सैन्य अभियान में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो वे ‘ऐसे परिणाम देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़