नई दिल्लीः Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध अब चौथे साल में प्रवेश करने वाला है, लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों से मिलने वाली सैन्य मदद के दम पर यूक्रेन अब तक रूस से दो-दो हाथ कर पा रहा है. इसी बीच यूक्रेन ने रूस पर लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलें दागी, जिन्हें रूस ने रोक लिया. इसके बाद रूसी पक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. 


S-400 से गिराईं यूक्रेन की मिसाइलें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को हुए इस हमले को 'गंभीर उकसावे' वाली कार्रवाई बताया था. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने बेलगोरोड में यूक्रेन की ओर से दागी गई मिसाइल को नष्ट कर दिया था. लेकिन उसने यूक्रेन की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही. रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने S-400 और पैंटसिर-एसएम सिस्टम की मदद से इन मिसाइलों को मार गिराया.


सतह से सतह पर मार करती है ATACMS


यूक्रेन से रूस पर जिस अमेरिकी मिसाइल से हमला किया, वो ATACMS (आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम) है. ये सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि ये लंबी दूरी के लक्ष्यों को सटीकता के साथ भेद सकती है. इस मिसाइल के रेंज करीब 300 किमी है. यही नहीं ये मिसाइल कई तरह के वॉरहेड अपने साथ ले जा सकती है. इसमें क्लस्टर म्युनिशन से लेकर यूनिटरी वॉरहेड ले जाए जा सकते हैं. 


ATACMS में जीपीएस और एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम है, जिसके जरिए ये सटीकता से हमले कर सकती है. इस मिसाइल का इस्तेमाल दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर समेत अन्य अहम सैन्य ठिकानों को तबाह करने के लिए किया जाता है.


भारी बख्तरबंद चीजों पर अप्रभावी है ATACMS


13 फीट लंबी और 24 इंच व्यास वाली ATACMS मिसाइल 3701 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करती है. इसे M270 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) या M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) से दुश्मन पर दागा जा सकता है. इस मिसाइल की लागत की बात करें तो एक ATACMS करीब 1.5 मिलियन डॉलर की पड़ती है. हालांकि ATACMS पैदल सेना और हल्के उपकरणों को नष्ट करने के लिए काफी प्रभावी मानी जाती है, लेकिन भारी बख्तरबंद किसी भी चीज के खिलाफ अप्रभावी है.


यह भी पढ़िएः गुजरात में क्रैश हुआ ध्रुव हेलिकॉप्टर पहले भी हो चुका है हादसे का शिकार, लेकिन वायुसेना के लिए बड़े काम का है ये ALH


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.