नई दिल्ली: अपनी ज़िंदगी से परेशान और मायूस हो चुके लोग अगर आत्महत्या का ख्याल रख कर सोशल मीडिया (Social Media) से इसकी जानकारी जुटा रहे होते थे, तो सोशल मीडिया के जरिए वो इनकी मदद को आगे आता था और मिलने की पेशकश कर उसकी हत्या कर देता था. वो ट्विटर (Twitter) पर अपने शिकार को तलाशता था.


9 लोगों की हत्या करने वाला दरिंदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसने अबतक 9 लोगों की जान ले ली. इसलिए उसे ट्विटर किलर ‘Twitter Killer’ कहा जाने लगा. ट्विटर (Twitter) पर अपने शिकार को चुन कर मारने वाले शख्स का नाम है टकाहिरो शिहैशी (Takahiro Shiraishi) और ये मामला है जापान का. 30 साल के टकाहिरो पहले मदद को हाथ बढ़ाता था फिर उसका कत्ल कर देता था और उसके ज़्यादातर शिकार महिलाएं होती थीं. इतना ही नहीं टकाहिरो कत्ल के बाद शव के टुकड़े कर के टोक्यो में अपने घर में स्टोर कर के रखता था.



पुलिस ने टकाहिरो (Takahiro Shiraishi) को साल 2017 में गिरफ्तार किया था और पुलिस को उसके घर के कोल्ड स्टोरेज से 9 शवों के टुकड़े मिले जिसमें 8 महिलाओं की और एक पुरुष के शव के टुकड़े थे. पुलिस का तो यहां तक कहना है कि टीनेजर लड़कियों के साथ रेप करने के बाद वो उसने उनका कत्ल किया.


इसे भी पढ़ें- "महादेव के मंदिर प्रांगण में तीन बार Kissing सीन क्यों?"


अदालत में उसने अब अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसके अपनी सज़ा के खिलाफ अपील नहीं करने की बात भी कही है. कोर्ट ने उसे फांसी की सज़ा सुनाई है. जापान में इस किलर को लेकर लोगों में उत्सुक्ता इतनी ज़्यादा थी कि कोर्ट में जब फैसला सुनाया जा रहा था तब सिर्फ 16 लोगों की बैठने की जगह पर 400 से अधिक लोग मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें- Maharashtra ATS ने देश के खिलाफ बड़ी साजिश को किया बेनकाब, दबोचे गए 7 बांग्लादेशी


कैसे तलाशता था अपना शिकार?


सोशल मीडिया (Social Media) के ज़रिए वो अपने शिकार की तलाश में रहता था. ट्विटर पर वो उन महिलाओं को तलाशता था जो अपनी ज़िंदगी खत्म करना चाहती थी. टाकाहिरो ऐसी महिलाओं को मरने में मदद करने के बहाने अपने घर बुलाता था और फिर उनकी जान ले लेता था. जापान की न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि अगस्त 2017 से अक्टूबर 2017 के बीच 15 से 26 साल बीच की आठ महिलाओं और एक पुरुष की गला घोंटकर हत्या की और फिर शवों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.


इसे भी पढ़ें- रूसी S-400 मिसाइल खरीद पर US ने Turkey पर की कार्रवाई, अब क्या करेंगे Erdogan