भोपाल: मध्य प्रदेश का महेश्वर मंदिर.. जो महादेव के करोड़ों भक्तों के लिए आस्था का एक प्रतीक है. सवाल ये उठता है कि महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना होगी या फिर शिव के मंदिर में अश्लीलता की प्रदर्शनी की जाएगी? ये सवाल हम क्यों पूछ रहे हैं इसकी वजह आपको समझाते हैं.
क्या चाहते हैं देश के 100 करोड़ हिंदू?
क्या महादेव के मंदिर में किसिंग सीन का फिल्मांकन क्या हिंदू आस्था का अपमान नहीं है? दरअसल, हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ "अ सूटेबल बॉय" (A Suitable Boy) विवाद के केन्द्र में है. वेब सीरीज़ पर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने और लव जेहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं.
डायरेक्टर मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में फिल्माए गए कुछ आपत्तिजनक दृश्यों पर विवाद है. मध्य प्रदेश के रीवा में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता गौरव तिवारी ने सीरीज़ पर आपत्ति जताई और नेटफ्लिक्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
हिंदू आस्था का अपमान क्यों?
बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने इस सीरीज़ को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि "अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में Netflix India ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए. पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यों शूट किए गए? मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है."
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
अगले ट्वीट में गौरव तिवारी ने लिका कि "मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य. क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको Netflix India? हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है. माफ़ी मांगनी पड़ेगी."
मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य।
क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको @NetflixIndia?
हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है।
माफ़ी माँगनी पड़ेगी। pic.twitter.com/9TLnsQviHJ
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
सीरीज़ के जिन दृश्यों पर आपत्ति जताई गई है उनकी शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट पर हुई है. बीजेपी युवा मोर्चा नेता गौरव तिवारी का कहना है कि किसिंग सीन मंदिर के प्रांगण में ही क्यों शूट किए गए. रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया पर नेटफ्लिक्स इंडिया इस पावन धरा का इस्तेमाल लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कर रहा है.
करतूत पर होगी कानूनी कार्रवाई?
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि "एक ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म जारी की गई है. इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं. मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है. पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म और फ़िल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है."
एक #ओटीटी_मीडिया_प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। pic.twitter.com/oYSiizJxCQ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 22, 2020
मनोरंजन के लिए बनाई गई कोई सीरीज़ हो या किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए बनाया गया कोई विज्ञापन.. सवाल ये है कि हर बार एकता और सौहार्द की आड़ में धर्म विशेष की भावनाओं को आधार बनाकर क्यों पेश किया जाता है. सफाई पेश करने में जिस क्रिएटिव लिबर्टी यानी रचनात्मक आज़ादी का ढिंढोंरा पीटा जाता है क्या वो किसी दूसरे धार्मिक स्थल पर इस तरह की शूटिंग की अनुमति देता है. हमेशा हिंदू धर्म की सहिष्णुता को ही क्यों निशाना बनाया जाता है?
फिर लव जिहाद कानून पर बवाल क्यों?
लव जिहाद पर अब देश के कई राज्यों में कानूनी स्ट्राइक की तैयारी है. उत्तर प्रदेश के बाद अब कई दूसरे राज्य भी बेटियों के साथ हो रहे इस अधर्म को रोकने के लिये कमर कस चुके हैं. लेकिन लव जेहाद पर कानून लाने को लेकर सियासत भी तेज़ हो चुकी है. एक तरफ असदुद्दीन ओवैसी कानून लाने वाले राज्यों पर निशाना साधते हुए उन्हें संविधान पढ़ने की नसीहत दे रहे हैं तो वहीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां का कहना है कि प्रेम और जेहाद साथ-साथ नहीं चल सकते. सवाल तो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ सूटेबल ब्वॉय पर भी हैं. हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लग रहा है. ऐसे में सवाल कई हैं..
सवाल नंबर 1). लव जेहाद पर कानून से ऐतराज़ क्यों?
सवाल नंबर 2). कानून पर सवाल उठाएंगे, बेटियों को कैसे बचाएंगे?
सवाल नंबर 3). क्या संविधान धोखे से शादी की इजाज़त देता है?
सवाल नंबर 4). मंदिर की गरिमा तोड़ने वाले 'सूटेबल ब्वॉय' कैसे?
सवाल नंबर 5). राज्य के कानून असंवैधानिक कैसे?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234