जिनपिंग ने ट्रूडो से बैठकों में हुई बातचीत मीडिया में लीक होने पर नाराजगी जताई, वीडियो वायरल

 जिनपिंग ने ट्रूडो से आपत्ति जताई कि उन्होंने पहले की मुलाकातों में जो भी बातचीत की थी वे मीडिया में लीक हो गई.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2022, 11:41 PM IST
  • दोनों नेताओं में बातचीत का वीडियो वायरल.
  • ट्रूडो ने भी दिया जिनपिंग को 'सख्त' जवाब.
जिनपिंग ने ट्रूडो से बैठकों में हुई बातचीत मीडिया में लीक होने पर नाराजगी जताई, वीडियो वायरल

बीजिंग/बाली. इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो साथ हुई मुलाकात में इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी पहले की भेंट में हुई बातचीत मीडिया में लीक हो गई. यह घटना टेलीविजन के कैमरों के सामने हुई, जिसमें दिख रहा है कि जिनपिंग इस बात से नाराज हैं और ट्रूडो से आपत्ति जता रहे हैं कि उन्होंने पहले की मुलाकातों में जो भी बातचीत की थी वे मीडिया में लीक हो गई.

चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर एक अनुवादक के जरिए ट्रूडो से कहा, 'हम हर जिस चीज पर चर्चा करते हैं उसे अखबार को लीक कर दिया जाता है. यह उचित नहीं है.' उन्होंने कहा, 'यह संवाद का तरीका नहीं है. अगर गंभीरता हो तो हमारे बीच अच्छी बातचीत हो सकती हैं. अन्यथा मुश्किल होगी.’ 

ट्रूडो ने सौम्यता से दिया सख्त जवाब
जिनपिंग ने चीनी भाषा में यह बात कही जिसका अनुवाद अंग्रेजी में करके उनके आधिकारिक दुभाषिया ने इसे ट्रूडो से कहा. ट्रूडो (50) भी नहीं रुके और उन्होंने अनुवादक को बीच में टोकते हुए कहा, 'हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे. हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे.’ 

‘पहले हमें शर्तें तय करनी होंगी’
इस पर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग (69) ने कहा, ‘पहले हमें शर्तें तय करनी होंगी.’ जिसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और अलग-अलग दिशा में चले गए. जिनपिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, ट्रूडो ने कहा, ‘हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है, लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों जो कनाडाई लोगों के लिए अहम हैं.’ 

यह भी पढ़िएः Shraddha Murder Case: बार-बार झूठ बोल रहा आफताब, कोर्ट ने दी नार्को टेस्ट को मंजूरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़