Chandigarh News: चंडीगढ़ में मौसम ने ली करवट! अक्टूबर के पहले पांच दिनों में हुआ नवंबर जैसी ठंडी रातों का एहसास
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1902583

Chandigarh News: चंडीगढ़ में मौसम ने ली करवट! अक्टूबर के पहले पांच दिनों में हुआ नवंबर जैसी ठंडी रातों का एहसास

Chandigarh Weather Update: इस साल मौसम ने अपना भयंकर प्रकोप भी दिखाया जब जुलाई के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिली थी. 

Chandigarh News: चंडीगढ़ में मौसम ने ली करवट! अक्टूबर के पहले पांच दिनों में हुआ नवंबर जैसी ठंडी रातों का एहसास

Chandigarh Weather News in Hindi: इस साल मौसम ने अप्रत्याशित करवट लेते हुए चंडीगढ़ के लोगों को नवंबर जैसी ठंडी रातों का एहसास अक्टूबर के पहले पांच दिनों में ही करवा दिया है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2023 के पहले हफ्ते का न्यूनतम तापमान पिछले तीन सालों में सबसे कम पाया गया है. 

अक्टूबर 2021 के पहले पांच दिनों का रात का तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच था और 2022 में रात का तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच था. इस साल अक्टूबर के पहले पांच दिनों में रात का तापमान 19 से 22 के बीच देखा गया है. 

बीते दो वर्षों की तुलना में इस साल रात के तापमान में 4 से 8 डिग्री की गिरावट देखी गई है. पिछले कुछ वर्षों में ऐसी ठंड नवंबर के महीने से शुरू होते हुए देखी गयी है. वीरवार को चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा, जो की सामान्य से 1-2 डिग्री कम है. 

चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर ने कहा कि इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और हाई ऐल्टिटूड वाले इलाको में बर्फ़बारी भी हुई है, जिसके कारण लो ऐल्टिटूड इलाको में इस साल नमी भी लगभग ख़तम हो गई है और ठण्ड जल्दी शुरू हो गई है. 

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 9 अक्टूबर को मौसम के बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है. सोमवार को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होने की भी संभावना है, जिसके चलते पहाड़ों पर बर्फ़बारी और मैदानी इलाको में बारिश हो सकती है. लिहाज़ा अक्टूबर में आगे आनी वाली रातों में तापमान की गिरावट हो सकती है. 

इस साल मौसम ने अपना भयंकर प्रकोप भी दिखाया जब जुलाई के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिली थी. 

यह भी पढ़ें: Solid Waste Management: चंडीगढ़ नगर निगम ने जीएमएसएच-16 को दिया नोटिस

Trending news