मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे. बता दें, कन्हैया मित्तल ने प्रसिद्ध भजन 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' गाया है. माना जा रहा है कि कन्हैया मित्तल बीजेपी से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
Trending Photos
Kanhaiya Mittal News: हरियाणा में 05 सितंबर को राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है जबकि 08 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावों को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. बीते दिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में महिला पहलवान विनेश फोगाट का भी नाम शामिल था. पार्टी ने विनेश को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.
जो राम को लाएंगे
इस बीच विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में शामिल होने की एक मशहूर भजन गायन ने इच्छा जताई है. हम बात कर रहे हैं 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' भजन के गायक कन्हैया मित्तल की. जी हां कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा 'कांग्रेस के लिए हमेशा मेरे दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. मेरे मन में कांग्रेस है. बीजेपी ने मेरे गाने को इस्तेमाल किया था, जिसके चलते मुझे काफी परेशान होना पड़ा.
मैं यूपी बोल रहा हूं
बता दें, कन्हैया लाल मित्तल ने पिछले साल एक गीत 'मैं यूपी बोल रहा हूं' गाया था जो काफी पसंद किया गया. इस गाने से उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिली. गायक ने इस गीत में योगी सरकार के कार्यों का गुणगान किया था.