Lok Sabha Chunav BJP List: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी (BJP) ने 23 राज्यों के लिए नए प्रभारी और सह प्रभारी के नामों की लिस्ट जारी की है.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024, BJP himachal: इस साल देश में लोकसभा (Lok Sabha Chunav 2024) के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में शनिवार को बीजेपी (BJP) ने 23 राज्यों के लिए नए प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है. इसकी लिस्ट जारी की गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के ओर से 23 राज्यों के प्रभारी की ये लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है, कि 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति की है.'
BJP appoints election in-charges and co-in-charges for States and Union Territories in view of the upcoming 2024 Lok Sabha elections.
Baijayant Panda will be the new in-charge of Uttar Pradesh. Vinod Tawde appointed as election in-charge of Bihar. pic.twitter.com/JDeEe33OnO
— ANI (ANI) January 27, 2024
सबसे पहले आपको हिमाचल (BJP Himachal) और पंजाब (Punjab BJP) के नए प्रभारी के नाम बताते हैं. बीजेपी की ओर से हिमाचल के लिए श्रीकांत शर्मा (विधायक) और संजय टंडन को जिम्मेदारी मिली है. वहीं, पंजाब के लिए प्रभारी विजयभाई रुपाणी (विधायक) और सह प्रभारी नरिंदर सिंह बने.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री JPNadda ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/1hpPH4cNsa
— BJP (BJP4India) January 27, 2024
पार्टी के ओर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी नए प्रभारी के नाम का एलान किया गया है. यूपी में बीजेपी ने बैजयंत पांडा को अपना नया प्रभारी बनाया है. उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी दुष्यंत गौतम को सौंपी गई है. बीजेपी ने अंडमान निकोबार से वाई सत्या कुमार, अरुणाचल प्रदेश से अशोक सिंघल, बिहार से विनोद तावड़े और दीपक प्रकाश, चंडीगढ़ से विजयभाई रुपाणी, दमन एंड दीव से पुरनेश मोदी और दुष्यंत पटेल, गोवा से आशीष सूद, हरियाणा से बिपलब कुमार देव, जम्मू-कश्मीर से तरुण चुघ और आशीष सूद, झारखंड से लक्ष्मीकांत बाजपाई, कर्नाटक से राधा मोहन दास अग्रवाल और सुधाकर रेड्डी, केरल से प्रकाश जावेड़कर, लद्दाख से तरुण चुघ, लक्ष्यदीप से अरविंद मेनन, मध्य प्रदेश से महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्यक्ष, ओडिसा से विजयपाल सिंह तोमर और लता उसेंडी, पुडुचेरी से निर्मल कुमार, सिक्किम से दिलीप जायसवाल, तमिलनाडु से अरविंद मेनन और सुधाकर रेड्डी, और पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे, अमित मालवीय और आशा लकड़ा के नामों का ऐलान किया.