तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ वारंट जारी, मोहाली कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1177027

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ वारंट जारी, मोहाली कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी की यूथ विंग के राष्ट्रीय सेक्रेटरी हैं. बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरिनगर सीट से उतारा था. इस दौरान बग्गा को लेकर एक बात खूब वायरल हुई कि वो स्कूल ड्रॉपआउट हैं.

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ वारंट जारी, मोहाली कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

नई दिल्ली: भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. मोहाली कोर्ट (Mohali Court) ने तजिंदर बग्गा के खिलाफ एक और वारेंट कर दिया गया है, जिसमें कोर्ट ने पंजाब पुलिस को आदेश दिया है कि बग्गा को गिरफ्तार कर जल्द कोर्ट में पेश किया जाए. 

fallback

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच पहुंची ऊना

कौन हैं तजिंदर सिंह बग्गा? 
तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी की यूथ विंग के राष्ट्रीय सेक्रेटरी हैं. बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरिनगर सीट से उतारा था. इस दौरान बग्गा को लेकर एक बात खूब वायरल हुई कि वो स्कूल ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने चीन की नैशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा की जानकारी एफिडेविट में दी थी. इसके अलावा साल 2011 में बग्गा ने सरेआम प्रशांत भूषण को थप्पड मार दिया था, जिसके बाद वो काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे. 

WATCH LIVE TV

Trending news