एक मुस्लिम लड़के पर हिंदू नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर भगा ले जाने का आरोप लगा है
Trending Photos
अंजली मुदगल : हरियाणा के बल्लभगढ़ में लव जिहाद का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की हरियाणा के रिवाड़ी में जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम लड़के पर हिंदू नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर भगा ले जाने का आरोप लगा है। बता दें कि मामले को 21 दिनों का वक्त बीत चुका है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। परिवार की शिकायत पर 11 अक्टूबर को खोल थाने में मामला जरूर दर्ज किया गया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवक-युवती को ढूंढने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि पुलिस यह दावा कर रही है कि उन्होंने दोनों को ढूंढने के लिए कई टीमों का गठन किया हुआ है।
वहीं दूसरी ओर परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। लाचार और बेबस मां अपनी लड़की का पता लगाने के लिए गुहार लगा रही है की कोई तो उसकी बेटी को खोज लाए। बेटी के ना मिलने से परिवार का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। नाबालिग युवती की मां ने बताया कि आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय से है और वह उनके किसी रिश्तेदार की जेसीबी मशीन पर बतौर ऑपरेटर कार्यरत था। ऐसे में आरोपी युवक का उनके घर काफी आना-जाना था। लेकिन 10 अक्टूबर को दोनों घर से गायब हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि गायब हुई लड़की की उम्र 16 साल है। लड़की की मां ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी असंतुष्टता जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने दोनों की खोज के लिए कई टीमें गठित की हुई है, जो लगातार रेड कर रही है। पीड़ित परिवार सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल से भी न्याय की गुहार लगा चुका है।