Cheapest MBBS Countries: आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने वाले है जहां MBBS करने का खर्च कम आता है और मेडिकल की पढ़ाई सस्ती है. दिए गए खर्च के आंकड़े अनुमानित है, सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल चेक करें.
MBBS की पढ़ाई के लिए Belarus सबसे सस्ते देशों में गिना जाता है. यहां खर्च 26 से 28 लाख रुपये आता है. यहां के विशवविद्यालय WHO और NMC से भी मान्यता प्राप्त है.
रूस में कोर्स की अवधि 6 साल है. रूस में मेडिकल शिक्षा का स्तर उच्च है और कई सदियों पुरानी यूनिवर्सिटी मौजूद हैं. यहां का खर्च लगभग 29 से 30 लाख रुपये आता है.
चीन में MBBS 5 साल की होती है और 1 साल की इंटर्नशिप होती है. यहां बच्चों को स्कालरशिप भी दी जाती है. यहां पढ़ने के लिए उम्र 17 वर्ष तक होनी चाहिए, साथ ही मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र भी. यहां खर्च 29 से 30 लाख के करीब आता है.
यहां की फीस अन्य देशों के मुकाबले कम है. इसके साथ देश लोन की सुविधा भी प्रदान करता है. खर्च अमूमन 20 से 22 लाख रूपए आता है.
यहां MBBS की पढाई 5 साल की होती है. छात्रों को यहां एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 50% अंक लाने होते हैं. खर्च 25 से 30 लाख के बीच आता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़