जनता ने चीख-चीखकर दिया Heropanti 2 का Review! लोगों के सिर में क्यों हुआ दर्द?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1168421

जनता ने चीख-चीखकर दिया Heropanti 2 का Review! लोगों के सिर में क्यों हुआ दर्द?

भले ही इस फिल्म का मिजाज जरा दूसरा है लेकिन फैंस इस मूवी को भी लाइक कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ अब इंडस्ट्री में कोई नया नाम नहीं हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस को हमेशा उनकी एक्शन पैक्ड फिल्मों का इंतजार रहता है. 

photo

चंडीगढ़- टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 भी रिलीज हो गई हैं. लंबे इंतजार के बाद टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म हीरोपंती 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.

यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और उनके फैंस के लिए बेहद ही खास है क्योंकि इसके पहले पार्ट के जरिए ही टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में कदम रखा था.

भले ही इस फिल्म का मिजाज जरा दूसरा है लेकिन फैंस इस मूवी को भी लाइक कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ अब इंडस्ट्री में कोई नया नाम नहीं हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस को हमेशा उनकी एक्शन पैक्ड फिल्मों का इंतजार रहता है. 

हीरोपंती 2' का ट्रेलर धमाकेदार, लेकिन... 
'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) का ट्रेलर तो काफी धमाकेदार था लेकिन फिल्म उतनी धमाकेदार साबित नहीं हुई और इस बात को जनता चीख-चीखकर बता रही है. 

 

 

 

फैंस ने ट्विटर पर दिया रिव्यू 
टाइगर श्रॉफ के लिए 'हीरोपंती 2' काफी अहम है क्योंकि ये उनकी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' का सीक्वल है. फिल्म देखने के बाद फैंस ने ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है. आइए जानते हैं कि फैंस को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' कैसी लगी यानी उनका कितना एंटरटेनमेंट हुआ है.

हीरोपंती 2 (Heropanti 2) में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और नवाजुद्दीन सिद्धीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अहम रोल प्ले किया है.बता दें कि हीरोपंती 2 फिल्म रिलीज होने से पहले टाइगर श्रॉफ के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल था. 

फैंस टाइगर को एक्शन और रोमांटिक मोड में देखने का इंतजार काफी समय से कर रहे थे. अब एक्टर फैंस के बीच अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हैं. 

इस फिल्म से लोगों को उम्मीद थी कि टाइगर एक बार फिर हीरोपंती दिखा पाएंगे लेकिन हीरोपंती दिखाने के चक्कर में वो इतनी बुरी तरह से फुस्स हुए कि लोग अब उन्हें तरह-तरह के ताने देने लगे हैं. 

Trending news