भले ही इस फिल्म का मिजाज जरा दूसरा है लेकिन फैंस इस मूवी को भी लाइक कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ अब इंडस्ट्री में कोई नया नाम नहीं हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस को हमेशा उनकी एक्शन पैक्ड फिल्मों का इंतजार रहता है.
Trending Photos
चंडीगढ़- टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 भी रिलीज हो गई हैं. लंबे इंतजार के बाद टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म हीरोपंती 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.
यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और उनके फैंस के लिए बेहद ही खास है क्योंकि इसके पहले पार्ट के जरिए ही टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में कदम रखा था.
भले ही इस फिल्म का मिजाज जरा दूसरा है लेकिन फैंस इस मूवी को भी लाइक कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ अब इंडस्ट्री में कोई नया नाम नहीं हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस को हमेशा उनकी एक्शन पैक्ड फिल्मों का इंतजार रहता है.
हीरोपंती 2' का ट्रेलर धमाकेदार, लेकिन...
'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) का ट्रेलर तो काफी धमाकेदार था लेकिन फिल्म उतनी धमाकेदार साबित नहीं हुई और इस बात को जनता चीख-चीखकर बता रही है.
"Headache Headache Headache"
This is One of the Worst Film ever made in India.
Each & Every Scene of this Film are terrible & illogical..
I can't describe more tht how bad it was!!0/5
Skip it.
— Shiva Satyam (@AsliShiva) April 29, 2022
One word review #Heropanti2
Headache (0 star Rating )
Waste of money
Waste of time
Total waste movie #TigerShroff #TaraSutaria #NawazuddinSiddiqui pic.twitter.com/j7X7Rl9Ibz— Prashant Pandey (@tweet2prashant) April 29, 2022
फैंस ने ट्विटर पर दिया रिव्यू
टाइगर श्रॉफ के लिए 'हीरोपंती 2' काफी अहम है क्योंकि ये उनकी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' का सीक्वल है. फिल्म देखने के बाद फैंस ने ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है. आइए जानते हैं कि फैंस को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' कैसी लगी यानी उनका कितना एंटरटेनमेंट हुआ है.
हीरोपंती 2 (Heropanti 2) में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और नवाजुद्दीन सिद्धीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अहम रोल प्ले किया है.बता दें कि हीरोपंती 2 फिल्म रिलीज होने से पहले टाइगर श्रॉफ के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल था.
फैंस टाइगर को एक्शन और रोमांटिक मोड में देखने का इंतजार काफी समय से कर रहे थे. अब एक्टर फैंस के बीच अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हैं.
इस फिल्म से लोगों को उम्मीद थी कि टाइगर एक बार फिर हीरोपंती दिखा पाएंगे लेकिन हीरोपंती दिखाने के चक्कर में वो इतनी बुरी तरह से फुस्स हुए कि लोग अब उन्हें तरह-तरह के ताने देने लगे हैं.