Movies Releasing February 2024: जानें इस शुक्रवार कौन सी फिल्म होगी रीलिज़, वीकेंड पर मिलेगा मनोरंजन का ओवरडोज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2123298

Movies Releasing February 2024: जानें इस शुक्रवार कौन सी फिल्म होगी रीलिज़, वीकेंड पर मिलेगा मनोरंजन का ओवरडोज

Movies Release February 2024: भारतीय सिनेमा 23 फरवरी, 2024 को आने वाली फिल्म रिलीज की एक शानदार लाइनअप के लिए तैयार है. एक्शन से लेकर मनोरंजक,रोमेंटिक कहानियों तक,शुक्रवार आपको हर तरह की फिल्म देखने का मौका देगा. तो आइए जानते हैं कुछ एसी ही फिल्मों के बारे में.

 

Movies Releasing February 2024: जानें इस शुक्रवार कौन सी फिल्म होगी रीलिज़, वीकेंड पर मिलेगा मनोरंजन का ओवरडोज

Movies Release February 2024: शुक्रवार का दिन ज्यादातर धर्मों में शुभ माना जाता है, साथ ही ये लास्ट वर्किंग डे भी होता है. यही वजह कि बौलीवुड की ज़्यादातर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं. यहां हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो 23 फरवरी यानी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. 

1) Article 370
आर्टिकल 370 शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. इस फिल्म की कहानी कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 को हटाने पर आधारित है.  हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉसिटिव रिस्पौंस मिल रहा था. फिल्म के ओपनिंग डे पर मेकर्स ने एक खास ऑफर जारी किया है. रिलीज़ के पहले दिन दर्शक सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं.

2) Crakk
 क्रैक फिल्म भी 23 फरवरी यानी शुक्रवार को ही सिनामघरों में रिलीज़ होगी. ये एक एैक्शन फिल्म है जिसमें विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडीज़ मुख्य भूूमिका में है. इनके अलावा फिल्म में नौरा फतेही और एमी जैक्सन भी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर में विद्युत जामवाल शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में नौरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के बी.टी.स (Behind the scene) भी शेयर किए थे.

3) All India Rank
ऑल इंडिया रैंक प्रशंसित लेखक वरुण ग्रोवर के निर्देशन की पहली फिल्म है. श्रीराम राघवन द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म विवेक नाम के एक युवा लड़के द्वारा झेले गए दबावों का मार्मिक अन्वेषण प्रस्तुत करती है. वह सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक, आईआईटी में एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल करने का प्रयास करता है. हाल ही में जारी ट्रेलर में घर छोड़ने, तीव्र प्रतिस्पर्धा का सामना करने और माता-पिता की अपेक्षाओं के बोझ को प्रबंधित करने से जुड़ी चुनौतियों की एक ज्वलंत तस्वीर पेश की गई है.

Trending news