Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2304400
photoDetails0hindi

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding: न सात फेरे, न निकाह जानें किस रीती- रिवाजों से होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी? देखें यहां

आज सोनाक्षी और जहीर शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. ऐसे में यह सवाल चर्चा का विषय बन गया है कि सोनाक्षी-जहीर किस रीति- रिवाजों से शादी करेंगे. 

1/6

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकार सोनाक्षी सिन्हा आज जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

 

2/6

सोनाक्षी और जहीर हिंदू रीति- रिवाजों से शादी करेंगे या मुस्लिम रीति- रिवाजों से यह सवाल चर्चा का विषय बन गया है.

 

3/6

इसी बीच जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी ने दोनों की शादी के बारे में एक बयान दिया है.

 

4/6

दरअसल जहीर इकबाल के पिता ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा जहीर- सोनाक्षी की शादी हिंदू या मुस्लिम किसी भी रीति- रिवाजों से नहीं होगी. ये एक सिविल मैरिज होगी.

5/6

सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर ऐसी चर्चा भी है कि सोनाक्षी शादी के बाद अपना धर्म बदल लेंगी. इस पर जहीर के पिता ने  कहा- 'मैं इंसानियत में यकीन रखता हूं. हिंदू गॉड को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह कहते हैं. लेकिन देखा जाए तो हम सभी इंसान हैं. जहीर और सोनाक्षी के साथ मेरा आशीर्वाद और दुआएं हैं.

6/6

बता दें की 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी. यह पार्टी मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में होगी.