माता-पिता थे काम में व्यस्त, भनक तक नहीं लगी घर में 8 साल का बेटा दुनिया छोड़ गया
Advertisement

माता-पिता थे काम में व्यस्त, भनक तक नहीं लगी घर में 8 साल का बेटा दुनिया छोड़ गया

आरपीएस सवाना सोसायटी (RPS Savannah Society) में रविवार को बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से गिरकर 8 साल के बच्चे की मौत हो गई.

माता-पिता थे काम में व्यस्त, भनक तक नहीं लगी घर में 8 साल का बेटा दुनिया छोड़ गया

फरीदाबाद : आरपीएस सवाना सोसायटी (RPS Savannah Society) में रविवार को बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से गिरकर 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोसायटी के पी-12 टावर में रहने वाले संदीप सिंह और उनकी पत्नी स्वीटी हादसे के समय फ्लैट में ही मौजूद थे और किसी काम में व्यस्त थे.

उनका कहना है कि खेल-खेल में उनका इकलौता बेटा आयुष पीछे की तरफ बालकनी में चला गया,  जहां लगी ग्रिल की ऊंचाई करीब चार फुट है. इस दौरान अचानक आयुष ग्रिल पार कर तेज आवाज के साथ जमीन पर जा गिरा.

ये भी पढ़ें : प्राइवेट पार्ट में हाई प्रेशर मशीन से दोस्तों ने भर दी हवा, युवक की मौत

आवाज सुनकर नीचे मौजूद सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे और खून से लथपथ बच्चे को तुरंत नजदीक ही अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, तब तक बच्चे के माता-पिता को घटना की जानकारी नहीं हुई थी.

WATCH THIS VIDEO : जींद में SHO क्यों बन गया अल्बर्ट पिन्टो, देखें वायरल वीडियो  

सुरक्षाकर्मियों ने सोसायटी में पूछताछ कर बच्चे के अभिभावकों का पता लगाया और हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इसे पहले शनिवार को ही ग्रेटर नोएडा में भी एक सोसाइटी की बहुमंजिला इमारत से गिरकर 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी.

 

Trending news