Hisar Court : ढाई साल के बच्चे के हत्यारे को सुनाई फांसी की सजा, कर दी थीं नृशंसता की सारी हदें पार
Advertisement

Hisar Court : ढाई साल के बच्चे के हत्यारे को सुनाई फांसी की सजा, कर दी थीं नृशंसता की सारी हदें पार

Hisar Court Verdict : बच्चे की हत्या मामले की जांच के दौरान पता चला था कि हेमराज प्रेमिका को तो अपने साथ रखना चाहता था लेकिन उसके बेटे को नहीं. इसके बाद हेमराज ने उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली.

Hisar Court : ढाई साल के बच्चे के हत्यारे को सुनाई फांसी की सजा, कर दी थीं नृशंसता की सारी हदें पार

रोहित कुमार/हिसार:  वर्ष 2018 में प्रेमिका के ढाई साल के बेटे की हत्या के मामले में हिसार कोर्ट ने दोषी हेमराज को मौत की सजा सुनाई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह वाधवा की अदालत ने इस केस को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर बताते हुए हेमराज को फांसी की सजा सुनाई.  

 पति से अलग रहती थी महिला

उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुमन अपने पति से अपने ढाई साल के बेटे शिवा के साथ अलग रहती थी. इसी दौरान हेमराज और सुमन मुलाकात हुई. कुछ समय बाद हेमराज सुमन को शादी का झांसा देकर 14 अप्रैल 2018 को अपने गांव गैबीपुर ले गया. 

बच्चे को मारने के लिए बन गया हैवान 

16 जून 2018 को शिवा का शव खेत से बरामद किया गया था. शव के दो टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग फेंक दिया गया था. जांच के दौरान पता चला था कि हेमराज प्रेमिका को तो रखना चाहता था लेकिन उसके बेटे को नहीं. इसके बाद हेमराज ने उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली.

WATCH LIVE TV 

हेमराज से पूछताछ के पता चला कि मौका मिलने के बाद उसने पहले बच्चे को पानी में डुबाया,  फिर उसे सड़क पर पटका. इसके बाद कस्सी से टुकड़े कर शव को खेत में दफना दिया था. वारदात का पता न चले, इसके लिए बच्चे के कपड़े, सिर और धड़ वाले पार्ट को अलग-अलग ठिकाने लगा दिया था. 

Trending news