राष्ट्रपति ने नीरज चोपड़ा समेत हरियाणा के इन खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से नवाजा
Advertisement

राष्ट्रपति ने नीरज चोपड़ा समेत हरियाणा के इन खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से नवाजा

देश-विदेश में खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हरियाणा के खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने प्रदेश का सीना चौड़ा कर दिया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आप सभी की यह उपलब्धि हरियाणा को खेलों का सिरमौर बनाने की दिशा में आगे ले जाएगी. 

राष्ट्रपति ने नीरज चोपड़ा समेत हरियाणा के इन खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से नवाजा

नई दिल्ली : देश-विदेश में खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हरियाणा के खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने प्रदेश का सीना चौड़ा कर दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें खेल रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया. 

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में देश के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) समेत 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने सभी को यह अवार्ड दिया. 

WATCH LIVE TV

नीरज चोपड़ा के अलावा यह पुरस्कार रवि कुमार दहिया (कुश्ती), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स ), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी) को खेल रत्न से नवाजा गया. 7 अगस्त को टोक्यो ओलिंपिक खेलों में 87.58 मीटर दूर जैवलिन थ्रो कर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. 

सीएम ने दी शुभकामनाएं 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर नीरज समेत प्रदेश के सभी खेल रत्नों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा-भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न' मिलने पर नीरज, मनीष नरवाल, रवि दहिया और सुमित को ढेर सारी शुभकामनाएं. आप सभी की यह उपलब्धि हरियाणा को खेलों का सिरमौर बनाने की दिशा में आगे ले जाएगी. जय भारत, जय हरियाणा!

 

Trending news