Karwa Chauth 2021: लोगों की लापरवाही पीएम की अपील पर भारी, रोहतक में खुलेआम Covid नियमों का उल्लंघन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1013231

Karwa Chauth 2021: लोगों की लापरवाही पीएम की अपील पर भारी, रोहतक में खुलेआम Covid नियमों का उल्लंघन

करवाचौथ (Karwa Chauth 2021) पर बाजारों में फिर से भीड़ उमड़ रही है. लोग मास्क लगाए बिना खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. 

Karwa Chauth 2021: लोगों की लापरवाही पीएम की अपील पर भारी, रोहतक में खुलेआम Covid नियमों का उल्लंघन

राज टाकिया/ रोहतक : देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लोगों ने महामारी के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि जब तक युद्ध चलता है, तब तक हथियार नहीं डाले जाते, लेकिन त्योहारी सीजन में उनकी इस अपील को रोहतक के लोगों ने अनसुना कर दिया है.

यहां बाजारों में करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) व्रत को लेकर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ पहुंच रही है. इस दौरान लोग कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. लोग बिना मास्क के बाजार में पहुंचे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को भी दरकिनार कर दिया.   

WATCH LIVE TV 

बाजारों में बिना मास्क लगाए महिलाएं खरीदारी कर रही हैं. हालांकि कुछ महिलाओं ने कहा कि इस व्रत का बहुत महत्व होता है. इसलिए बाजारों में रौनक है. लेकिन कोविड नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए. घरों में भी करवा चौथ को लेकर खूब तैयारिया चल रही हैं, लेकिन इस दौरान बाजार में दो गज की दूरी का ख्याल तक नहीं रखा जा रहा है.

दुकानदार हों या खरीदार, कोई मास्क लगाने को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दिए. हमारी लापरवाही ही अपनों पर भारी पड़ रही है और यहीं वजह है कि कोरोना हमारे बीच से जाने का नाम ही नहीं ले रहा.

fallback

दुकानों पर महिलाएं शृंगार का सामान खरीदने और मेहंदी लगवाने के लिए कई-कई घंटों तक डेरा डाल कर अपनी पसंद का सामान खरीद रही हैं. मौजूदा समय में करवा चौथ को लेकर इस बार राजस्थानी चूड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हैं. 

Trending news