अमृतसर के तन्मय नारंग ने 2 साल की उम्र में बनाया विश्व रिकॉर्ड, 195 देशों के फ्लैग्स की कर सकता है पहचान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1579122

अमृतसर के तन्मय नारंग ने 2 साल की उम्र में बनाया विश्व रिकॉर्ड, 195 देशों के फ्लैग्स की कर सकता है पहचान

अमृतसर में जन्मे तन्मय नारंग ने 1 साल 8 महीने की उम्र में नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है.  इस छोटी सी उम्र में तन्मय 195 देशों के फ्लैग की पहचान कर लेता है.

अमृतसर के तन्मय नारंग ने 2 साल की उम्र में बनाया विश्व रिकॉर्ड, 195 देशों के फ्लैग्स की कर सकता है पहचान

Worldwide Book Of Records: अमृतसर में जन्मे तन्मय नारंग ने 1 साल 8 महीने की उम्र में नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है.  इस छोटी सी उम्र में तन्मय 195 देशों के फ्लैग की पहचान कर लेता है. अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में पैदा हुए तन्मय नारंग ने इस रिकॉर्ड के साथ हर किसी को चौंका दिया है.  

Aiims bilaspur Recruitment: एम्स में 159 पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है अप्लाई करने की आखरी डेट

मां हीना सोई नारंग ने बताया कि जब बेटा तकरीबन 1 साल 4 महीने का था, तो उसे माइंड डेवलपमेंट गेम्स लाकर दी थी,  इसमें ही फ्लैग कार्ड्स उसके पसंदीदा बन गए.  वो हमारे साथ ही  बैठकर हमेशा यह कार्ड्स हाथ में पकड़े रखता और उन्हें जानने की कोशिश करता था.  अभी तन्मय 2 साल का हो चुका है और कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट, मेडल और कैटलॉग प्राप्त हुआ. 

Rangbhari Ekadashi 2023: कब है रंगभरी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और शिव-गौरी की पूजा विधि

इससे पहले बालाघाट के अनुनय गढ़पाले ने 1 साल 7 माह की उम्र में 40 देशों और तेलंगाना के तक्षिका हरि ने 2 साल 5 महीने की उम्र में एक मिनट में 69 देशों के झंडों की पहचान की थी. यह रिकॉर्ड 2022 में बना था. वहीं, नोएडा के पांच साल के आदेश ने भी इससे पहले 195 देशों के नाम और उनके झंडे देखकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हीना ने बताया कि तन्मय को वैक्सीनेशन के लिए वह डॉक्टर के पास लेकर गए थे.  इसी दौरान जब डॉक्टर को पता चला कि तन्मय 195 देशों के फ्लैग की पहचान कर सकता है, तो उन्होंने इसका नाम विभिन्न विश्व रिकॉर्ड्स में भेजने के लिए दे दिया. 

Watch Live

Trending news