हाल ही में पांवटा साहिब के भुंगरनी के समीप वीरवार को एक सड़क हादसा पेश आया है. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक घायल हुआ है.
Trending Photos
चंडीगढ़- हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे पेश आते हैं. भारी बरसात के कारण हादसों में इजाफा देखने को मिला हैं.
हाल ही में पांवटा साहिब के भुंगरनी के समीप वीरवार को एक सड़क हादसा पेश आया है. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक घायल हुआ है.
दरअसल एक बाइक अचानक खड़ी बस से जा टकराई. जिसके चलते बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति नाली में जा गिरे.
बाइक और बस की इस टक्कर से दोनों को गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.