Avalanche in Manali: मनाली-सोलंग सड़क पर आया एवलांच, बाल बाल बचे राहगीर! चंबा में लैंडस्लाइड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2137211

Avalanche in Manali: मनाली-सोलंग सड़क पर आया एवलांच, बाल बाल बचे राहगीर! चंबा में लैंडस्लाइड

Avalanche and Landslide in Himachal: मनाली-सोलंग सड़क पर एवलांच आया है. हालांकि, राहत की बात ये रही है इसमें किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है. 

 

Avalanche in Manali: मनाली-सोलंग सड़क पर आया एवलांच, बाल बाल बचे राहगीर! चंबा में लैंडस्लाइड

Avalanche in Manali-Solang Road: हिमाचल के मनाली-सोलंगनाला मार्ग पर नेहरुकुण्ड में एवलांच आया है. जिसकी डरा देने वाली वीडियो भी सामने आई है. इस एवलांच से पांच गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई हैं. 

हालांकि, गनीमत रही कि कोई वहान में नहीं था मौजूद. ऐसे में अभी तक जानी नुकसान की सूचना नहीं है. बता दें, सड़क किनारे गाड़ियां पार्क की हुई थी. वहीं, अचानक पहाड़ी में हिमस्खलन हो गया. फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.  स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों को निकाला जा रहा है. 

इसके साथ ही चंबा जिले में बारिश की वजह से रुणहुकोठी के सियूका में भूस्खलन से तीन घर डैमेज हुए हैं. अचानक शुरू हुए भूस्खलन के चलते लोगों ने भाग कर जान बचाई है. भूस्खलन के चलते चूहडू राम ,राजकुमार और सराडू राम के घर के अलावा एक अन्य घर को भी काफी नुकसान हुआ है. सियूका में हुए भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. 

Trending news