Baijnath Himachal Pradesh Election Result 2022: बैजनाथ विधानसभा सीट का देखें रिजल्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1476490

Baijnath Himachal Pradesh Election Result 2022: बैजनाथ विधानसभा सीट का देखें रिजल्ट

Baijnath Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए गए. जानिए बैजनाथ सीट का रिजल्ट.

Baijnath Himachal Pradesh Election Result 2022: बैजनाथ विधानसभा सीट का देखें रिजल्ट

Baijnath Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में काउंटिंग हुई. ऐसे में कांगड़ा जिले की बैजनाथ विधानसभा सीट (Baijnath VidhanSabha Result) पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के किशोरी लाल (Kishori Lal) ने जीत हासिल की है.

Live Counting: Himachal Election Result 2022 Live Update: हिमाचल में BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

हिमाचल प्रदेश में ये साफ हो गया है कि अब राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है. वहीं, सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा.  

ये हैं इस सीट पर कैंडिडेट्स
BJP: मुल्ख राज प्रेमी (Mulkh Raj Premi)
Congress: किशोरी लाल (Kishori Lal)
AAP: प्रमोद चांद (Pramod Chand)

बैजनाथ विधानसभा सीट नंबर 20 है. साल 2017 में इस सीट से मुल्ख राज को विधायक चुना गया था. वह बीजेपी से विधायक है. वहीं, साल 2012 में  इस सीट पर कुल 75,322 वोटर्स थे. यहां से कांग्रेस के किशोरी लाल विधायक चुने गए थे. 

बैजनाथ विधानसभा सीट शिव मंदिर के लिए जाना जाता है. तेरहवीं शताब्दी में बने शिव मंदिर बैजनाथ, जिसका मतलब है चिकित्सा यानी की औषधियों का स्वामी. इस मंदिर के उत्तर-पश्चिम छोर पर बिनवा नदी बहती है. जो आगे चलकर ब्यास नदी में मिलती है.

बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे आए. 

Watch Live

Trending news