Bilaspur News: बिलासपुर में ITI में पढ़ने वाले दो छात्रों की डूबने से हुई मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1886814

Bilaspur News: बिलासपुर में ITI में पढ़ने वाले दो छात्रों की डूबने से हुई मौत

Bilaspur Latest News in Hindi: बिलासपुर के घुमारवीं में आईटीआई में पढ़ने वाले दो छात्रों की सीरखड्ड में डूबने से आईटीआई में पढ़ने वाले दो छात्रों की हो गई. दोनों ही छात्रों की आयु 20 से 21 वर्ष थी. 

Bilaspur News: बिलासपुर में ITI में पढ़ने वाले दो छात्रों की डूबने से हुई मौत

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आईटीआई में पढ़ने वाले दो छात्रों की सीर खड्ड में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Mouni Roy Photos: मौनी रॉय ने अपने कातिलाना लुक से गिराई बिजली, शॉर्ट ड्रेस पहन दिए हॉट पोज

प्राप्त जानकारी के अनुसार घुमारवीं की एक निजी आईटीआई में पढ़ने वाले दो छात्र जिसमें एक 20 वर्षीय प्रिंस निवासी डंगार जिला बिलासपुर व 21 वर्षीय युवराज निवासी कोटला बनोहा जिला मंडी रविवार को मोरसिंघी गांव में पड़ने वाले लेंटर में बिजली की पाईपें डालने गए हुए थे व देर शाम करीब वहां से वापस आते समय उन्होंने कसोहल पुल के पास सीर खड्ड में कुछ लोगों को नहाते हुए देखा और उन्हें देखकर वह भी खड्ड में नहाने चले गए व गहरे पानी में डूबने लगे. 

इसी दौरान खड्ड में नहा रहे अन्य लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत दोनों युवकों को पानी से निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे युवक का काफी देर तक कोई पता नहीं चल पाया तो लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. 

जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दूसरे युवक का शव कुछ देर तक ढूंढने के बाद मिल गया. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया जहां शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.  

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

नगर परिषद घुमारवीं उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने इस हादसे में आईटीआई छात्रों की मौत कर दुख प्रकट करते हुए स्कूल व कॉलेज सहित शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों से अपील की है कि बरसात के दौरान सीरखड्ड का जलस्तर बढ़ जाता है. इसलिए कोई भी खड्ड के नजदीक ना जाए ताकि लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

 

 

 

 

 

Trending news