Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस थाना सदर के तहत पुलिस टीम को अवैध रूप से भारी मात्रा में हिमाचल प्रदेश से पंजाब ले जा रहे बिरोजे के 200 टीन पकड़ने में मिली सफलता. कैंटर चालक के पास बिरोजे को ले जाने संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं था.
Trending Photos
Bilaspur News: बिलासपुर सदर थाना पुलिस की टीम ने अवैध रूप से भारी मात्रा में हिमाचल प्रदेश से पंजाब ले जा रहे बिरोजे के 200 टीन पकड़ने में सफलता हासिल की है. कैंटर चालक के पास बिरोजे को ले जाने संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं था.
पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में संलिप्त अन्य लोग भी गिरफ्त में आ सकते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने मामले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को गुप्त रखा है. जी हां पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कैंटर HP72D 8074 मंडी की ओर से आ रहा था कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग स्थित मंडी भराड़ी में पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए कैंटर को रोका तो उसमें 200 टीन बिरोजा के बरामद हुए.
वहीं, बिलासपुर जिला में पहली मर्तबा इतनी भारी मात्रा में बिरोजा पकड़ा गया है. गौरतलब है की यह बिरोजा हमीरपुर से बिलासपुर फोरलेन के माध्यम से पंजाब के होशियारपुर भेजा जा रहा था. वहीं पुलिस ने मामला वन विभाग के सुपूर्द कर दिया है.
कैंटर चालक की पहचान प्रमोद कुमार निवासी कलोल जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. बता दें कि बिरोजा चीड़ के पेड़ों से निकाला जाता है तथा अनुमान है कि यह काफी महंगे दामों पर बिक्री होता है. इसकी मांग बाहरी राज्यों में काफी अधिक होती है.
बिलासपुर में मैहथी पंचायत प्रधान मीना देवी के निलंबन पर MLA रणधीर शर्मा ने किया प्रदर्शन
पहले जहां प्रदेश में लकड़ी का अवैध कारोबार चर्चा में था तो वहीं अब बिरोजा की अवैध तस्करी शुरू होने से वन संपदा की रक्षा पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिसे लेकर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-विजय भारद्वाज, बिलासपुर