NORCET: हिमाचल की बेटी ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट में हासिल किया 11वां रैंक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1797367

NORCET: हिमाचल की बेटी ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट में हासिल किया 11वां रैंक

Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test: बिलासपुर के गांव भल्लू की होनहार बेटी सुनिधि पटियाल ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट में ऑल इंडिया लेवल पर 11वां रैंक हासिल किया है. 

NORCET: हिमाचल की बेटी ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट में हासिल किया 11वां रैंक

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की होनहार बेटी सुनिधि पटियाल ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिविल्टी टैस्ट (Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) में ऑल इंडिया लेवल पर 11वां रैंक हासिल अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. 

Sri Harmandir Sahib AI Image: नहीं देखी होगी आपने कभी पंजाब के हरमंदिर साहिब की इतनी खूबसूरत फोटो

बता दें, सुनिधि ने पहले ही प्रयास में इस उपलब्धि को हासिल करने में सफलता पाई है.  राष्ट्रीय स्तर के इस टेस्ट में सुनिधि पटियाल ने टॉपर 11 में स्थान हासिल कर अपने परिजनों के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम भी राष्ट्रीय लेवल पर चमकाया है.  वहीं इस टेस्ट को पास करने के बाद अब सुनिधि एम्स अस्पताल में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगी. 

गौरतलब है कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर रिकरूरमेंट कॉमन एलिजिविल्टी टैस्ट (एनओआरसीईटी) के लिए सुनिधि पटियाल ने आवेदन किया था. वहीं राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा का आयोजन जून 2023 में ही किया गया और अभी हाल ही में इस टेस्ट का रिजल्ट घोषित हुआ है.  जिसमें सुनिधि ने 11वां रैंक हासिल किया है. 

सुनिधि की इस उपलब्धि के चलते परिवार और क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं.  आपको बता दें, कि सुनिधि पटियाल ने अपनी बीएससी नर्सिंग की शिक्षा आईजीएमसी शिमला के पूरी की है.   अभी हाल ही में उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और पहली की कोशिश में सफलता भी हासिल कर ली है. 

सुनिधि पटियाल का कहना है कि वह हर रोज करीब आठ से दस घंटे तक सेल्फ स्टडी किया करती थी.   ऑनलाईन पढ़ाई करना भी उसके लिए साकारात्मक रहा है.  जिसके चलते उसे यह सफलता मिली है. सुनिधि पटियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता कुसमलता व स्वर्गीय पिता जगदीश पटियाल को दिया है.

साथ ही सुनिधि ने आज की युवाओं से अपील की है कि वह किसी भी तरह की परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं उसकी पूरे लगन व मेहनत के साथ तैयारी करें. जिससे उन्हें एक दिन कामयाबी जरूर हाथ लगेगी.

Trending news