हिमाचल विधानसभा उप चुनाव के तहत 9 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों हुए नियुक्त, BJP ने जारी की सूची
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2201529

हिमाचल विधानसभा उप चुनाव के तहत 9 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों हुए नियुक्त, BJP ने जारी की सूची

Himachal BJP Bypoll Election in-charge: हिमाचल विधानसभा 9 उपचुनावों के लिए डॉ. राजीव बिंदल ने तैनात किए चुनाव प्रभारी, प्रभारी और सहयोगी. देखें लिस्ट. 

हिमाचल विधानसभा उप चुनाव के तहत 9 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों हुए नियुक्त, BJP ने जारी की सूची

Himachal Bypoll Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की है. यह जानकारी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा द्वारा दी गई. 

fallback

उन्होंने बताया कि लाहौल स्पीति उपचुनाव के चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री महिंद्र ठाकुर होंगे. इसी प्रकार धर्मशाला के चुनाव प्रभारी विधायक पवन काजल. वहीं, सह प्रभारी प्रदेश सचिव विशाल चौहान और पूर्व विधायक जियालाल होंगें. 

देहरा से चुनाव प्रभारी प्रभारी पूर्व मंत्री विधायक बिक्रम ठाकुर. सह प्रभारी पूर्व प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी और जिलाअध्यक्ष संजीव शर्मा होंगे. गगरेट के चुनाव प्रभारी प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर. पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित ठाकुर, पूर्व विधायक नवीन धीमान, जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया सह प्रभारी होंगे. 

कुटलैहर के चुनाव प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सती और सह प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सजीव कटवाल होंगे. सुजानपुर के चुनाव प्रभारी विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल. सह प्रभारी प्रदेश सचिव एवं पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र अत्री. वहीं, चुनाव सहयोगी अनिल ठाकुर, महेश सीपहिया, अशोक शर्मा, चमन लाल ठाकुर होंगे. 

बड़सर के चुनाव प्रभारी विधायक एवं पूर्व महामंत्री त्रिलोक जमवाल बने. सह प्रभारी पूर्व विधायक कमलेश कुमारी. साथ ही चुनाव सहयोगी रसील सिंह मनकोटिया, विजय पाल सराहु, अभ्यवीर लवली, दलवीर सिंह ठाकुर होंगे. 

हमीरपुर के चुनाव प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता मोहिंद्र धर्माणी. चुनाव सहयोगी प्यारे लाल शर्मा, देवराज शर्मा, रघुवीर सिंह, अनिल सामा होंगे. वहीं, नालागढ़ के चुनाव प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद सुरेश चंदेल होंगे. 

fallback

बता दें, उपचुनाव की दृष्टि से भाजपा का फोकस 9 उपचुनावों पर रहेगा. इसका मतलब आने वाले समय में 6 नहीं 9 उपचुनाव हो सकते हैं. भाजपा चुनाव प्रबंधन में कांग्रेस पार्टी से बहुत आगे है और जिस प्रकार से यह नियुक्तियां हुई है. इसमें साफ दिखता है कि उपचुनावों की जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ पूर्व मंत्री, विधायकों एवं नेताओं को दी गई है. 

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला

Trending news