Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा पर अपने परिवार और दोस्तों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1681499

Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा पर अपने परिवार और दोस्तों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Buddha Purnima 2023 Wishes, Images, Quotes: बुद्ध पूर्णिमा आज यानी 5 मई को है. महात्मा बुद्ध इस धरती पर एक ऐसे महान आध्यात्मिक गुरु हुए हैं, जिन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना कर दुनिया को शांति, करुणा और सद्भभावना के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. 

Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा पर अपने परिवार और दोस्तों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Buddha Purnima 2023 Wishes, Images, Quotes: वैशाख पूर्णिमा पर हर साल बुद्ध जयंती मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा आज यानी 5 मई को है. महात्मा बुद्ध इस धरती पर एक ऐसे महान आध्यात्मिक गुरु हुए हैं, जिन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना कर दुनिया को शांति, करुणा और सद्भभावना के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं,  कुछ मैसेज जिसे आप अपने परिवार और दोस्तों को भेज सकते हैं.  

Buddh Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा आज, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें और उपदेश

बुद्धं शरणं गच्छामि,
धम्मं शरणं गच्छामि
संघं शरणं गच्छामि,
बुद्धं शरणं गच्छामि
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 

जीवन में कई संकट आएंगे
पर बुद्ध की तरह शांत रहो
इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाओ
मन की हर बात हर काम प्रेम से करो
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं. 

दिल में नेक ख्याल हो
और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध जयंती के अवसर पर
आपको शांति मिले अनमोल
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

प्रभु का हाथ आपके सर पर हो,
सुख समृद्धि आपके दर पर हो
जो आप चाहे वो जरूर पाए,
Happy Buddha Purnima 2023

Chandra Gharan: चंद्र ग्रहण पर इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, बस करें उपाय

प्रेम धारा बनके बहो
सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनके बहो
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो

न ही सुख स्थायी और न ही दुख. 
बुरा समय आने पर उसका डटकर सामना करें
इस बुद्ध पूर्णिमा पर ईश्वर आपके दुख हरे
Happy Buddha Purnima 2023

Trending news