Chaitra Navratri Day 4: चैत्र नवरात्र के चौथे दिन बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में हाजरी लगायी है.
Trending Photos
Nainadevi Mandir: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पूजन को लेकर देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्मांडा रूप की पूजा अर्चना की जाती है.
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने परिवार संग आज देवता कार्तिक स्वामी मंदिर के दर्शन किए
चौथे नवरात्र के दिन पंजाब, हरियाणा व यूपी सहित देशभर से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नैनादेवी के दर्शन कर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की है. गौरतलब है कि 9 अप्रैल से शुरू हुए चैत्र नवरात्र में अबतक देशभर से करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में हाजरी लगाई है.
वहीं, मंदिर में तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता रानी के दर्शनों के लिए आगे भेजा जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए नैनादेवी मंदिर में तैनात सुरक्षा इंचार्ज बालक राम ने कहा कि चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए उन्हें लंबी लंबी लाइनों में लगाकर व्यवस्थित तरीके से माता रानी के दर्शन करवाए जा रहे हैं ताकि भीड़ की स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण रह सके और श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से मां नैनादेवी के दर्शन कर सके.
वहीं, नैनादेवी मंदिर न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि मंदिर परिसर को 9 सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जो कि कानून व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को देखेगा ताकि चैत्र नवरात्र के दौरान आ रहे श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम जैसे असुविधा का सामना ना करना पड़े व नवरात्रे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.
Cyber Crime: धर्मशाला में 96 दिन में साइबर ठगी के दर्ज हुए 15 FIR, 2.25 करोड़ की हुई ठगी
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर