कृष्ण लैब टेस्ट सुविधा बंद होने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2057058

कृष्ण लैब टेस्ट सुविधा बंद होने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

Bilaspur News in Hindi: कृष्ण लैब टेस्ट सुविधा बंद होने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार उठाए सवाल. पढ़िए क्या कहा..

कृष्ण लैब टेस्ट सुविधा बंद होने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में कृष्ण लैब के तहत जहां मरीजों को नि:शुल्क 133 टेस्ट सुविधाएं दी जा रही थी, तो वहीं अब इस सुविधा के बंद होने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मरीजों को आ रही दिक्कत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने इसका ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया. 

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार की फजीहत करवाने के चलते यह सुविधा बंद करवाने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया. सर्किट हाउस बिलासपुर में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि कृष्ण लैब द्वारा दी जा रही टेस्ट सुविधा को अचानक बंद करने का कारण केंद्र सरकार द्वारा सोचे समझे षड्यंत्र के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य को देय सारी राशि पर रोक लगाकर इस संदर्भ में धन का अभाव पैदा करना है, जिससे हिमाचल प्रदेश में हजारों रोगी हर रोज बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं. 

साथ ही उन्होंने कहा कि जोनल अस्पताल बिलासपुर की बात की जाए तो स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब एक करोड़ की राशि को रोक दिया गया है, जो दर्शाता है कि प्रदेश के अस्पतालों में कितनी बड़ी धनराशि को रोक कर केंद्र सरकार मरीजों को परेशान करने का काम कर रही है. 

साथ ही रामलाल ठाकुर का कहना है कि अस्पतालों में निशुल्क टेस्ट सुविधा ना होने पर मरीज असमय मृत्यु का भी ग्रास बन रहे हैं जबकि निजी लैबो में यह टेस्ट महंगे दामों में किये जाते हैं, जिसे अदा करना गरीब तबके के मरीजों के लिए मुश्किल है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का संबंध हिमाचल प्रदेश से है और उन्हें प्रदेश के लोगों की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए व कृष्ण लैब द्वारा दी जा रही निशुल्क टेस्ट सुविधा को दोबारा से शुरू करवाने के प्रयास करने चाहिए. 

साथ ही उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री से प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान उठाये गए कदमों की भांति ही इस दिशा में भी जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की अपील की है ताकि निशुल्क टेस्ट सुविधा के अभाव में प्रदेश के मरीजों को आ रही परेशानी को दूर किया जा सके.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज

Trending news