Himachal Congress: कांग्रेस सरकार नहीं आ सकती कोई आंच, परिंदा भी नहीं मार सकता पर- डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2154955

Himachal Congress: कांग्रेस सरकार नहीं आ सकती कोई आंच, परिंदा भी नहीं मार सकता पर- डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री

Deputy CM Mukesh Agnihotri News: ऊना में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना पूरा कार्यकाल करेगी. कांग्रेस सरकार पर कोई आंच नहीं आ सकती. 

Himachal Congress: कांग्रेस सरकार नहीं आ सकती कोई आंच, परिंदा भी नहीं मार सकता पर- डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री

Una News: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस सरकार के पूरे 5 साल पूरा किए जाने की बात मीडिया के सामने कही है.  उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार टिकाऊ व स्थिर सरकार हैं, जो लोग गुमराह कर रहे हैं कि यह सरकार चली जाने वाली है. उनको मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं की यह सरकार पर कोई आंच तक नहीं आ सकती.  परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. 

ये सरकार बेहद स्थिर है. इसका पता आपको आने वाले समय में चल जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को डिस्लोज करने का एक प्रयास हुआ, उसमें अगर राज्यसभा का सांसद टॉस के आधार भाजपा ने बनाया भी है, तो   उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा.  6 विधायकों की सदस्यता चली गई.  यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. 

सुप्रीम कोर्ट में लीगल और राजनीतिक लड़ाइयां लंबी चलती है, लेकिन जहां तक हिमाचल प्रदेश का सवाल है जनता ने हमें चुना है. जितना काम होना है वह हम करेंगे. जो लोग यह समझ रहे हैं कि वह कल सत्ता में आने वाले हैं, तो ये गलत है. 

मैं कांग्रेस के लोगों को कहना चाहता हूं कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अपना मनोबल कायम रखे. पूरी ताकत से लड़ाई लड़े. लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा भंग करना चाहते थे कुछ लोग. विधानसभा कभी भंग नहीं होने वाली है. यह सरकार निरंतर चलेगी. देवभूमि में ऐसा नहीं होता, यहां पर सरकार नहीं गिरेगी. हम पूरी तरह सजग है और हमारी सरकार पूरे 5 साल पूरा करेगी. 

वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कई विकास कार्य को अमलीजामा पहनाया. इस दौरान दहला  गांव में उन्होंने पानी की स्कीम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया. उन्होंने कहा की ऊना जिला में पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी. पानी की कमी को दूर करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. 

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना

Trending news