धर्मशाला के लोगों को मिलेगा साफ पानी! विधायक सुधीर शर्मा ने पेयजल गुणवत्ता निगरानी स्कीम का किया शुभारंभ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2053400

धर्मशाला के लोगों को मिलेगा साफ पानी! विधायक सुधीर शर्मा ने पेयजल गुणवत्ता निगरानी स्कीम का किया शुभारंभ

Dharamshala News in Hindi: विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली स्कीम का शुभारंभ किया.कहा धर्मशाला क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ तथा शुद्व जल मिलेगा. 

धर्मशाला के लोगों को मिलेगा साफ पानी! विधायक सुधीर शर्मा ने पेयजल गुणवत्ता निगरानी स्कीम का किया शुभारंभ

Dharamshala News: विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि लोगों को शुद्व तथा स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही धर्मशाला तथा चामुंडा धाम सहित विभिन्न पर्यटक गंतव्यों पर पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के तहत 25 प्वाइंट विकसित किए जाएंगे. 

विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को धर्मशाला में 18-18 लाख की लागत से शहीद स्मारक तथा डीआरडीए के समीप वास्तविक समय पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली स्कीम का शुभारंभ किया. सुधीर शर्मा ने कहा कि जल प्रदूषण वर्तमान में एक बहुत बड़ी चुनौती तथा लोगों को स्वच्छ जल प्राप्त हो इसके लिए धर्मशाला में पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली को विकसित किया जा रहा है. 

अगर प्रयोग सफल रहा तो अन्य जगहों पर भी इसी तरह से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी.
सुधीर शर्मा ने कहा कि इस सिस्टम के माध्यम से जो पानी लोगों को पीने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है, उसके पैरामीटर का पता लगाया जा सकता है. यानी लोग इस सिस्टम से पानी पीने के साथ पानी की गुणवत्ता का पता भी लगा सकेंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि पूरे शहर में 25 स्थानों पर इस तरह के रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किए जाएंगे और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किए जाएंगे. इस सिस्टम में एलईडी स्क्रीन लगी होगी, जिसमें क्षेत्र के जल शक्ति विभाग की पूरी जानकारी आएगी.  सीसीटीवी कैमरा भी इसमें इनबिल्ट है. 

Lohri 2024: 14 जनवरी को मनाई जाएगी लोहड़ी, अपने खास को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

सुधीर शर्मा ने कहा कि पैदल चलने वाले लोगों को पानी खरीदना न पड़े, इसके लिए इस तरह के सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं. अभी यह पायलट बेस पर शुरू किया गया है, जिसमें 5-6 महीने में चेक किया जाएगा कि इनका क्वालिटी कंट्रोल ठीक रहता है या नहीं, अगर सब सही रहा तो अन्य स्थानों पर भी इस तरह के सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. 

Trending news