Twitter: एलन मस्क ने बदल दिया ट्विटर का नाम! जल्द नीली चिड़िया की जगह दिखेगा ये Logo
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1793233

Twitter: एलन मस्क ने बदल दिया ट्विटर का नाम! जल्द नीली चिड़िया की जगह दिखेगा ये Logo

Elon Musk: अगर आप भी ट्विटर चलाते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब इस रंग, रूप और नाम बदल गया है. 

Twitter: एलन मस्क ने बदल दिया ट्विटर का नाम! जल्द नीली चिड़िया की जगह दिखेगा ये Logo

Twitter New Name: एलन मस्क (Elon Musk News) ने अपने ट्वीट से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वो कुछ ना कुछ ऐसा करते कि हर कोई चौंक जाता है. वहीं, अब उन्होंने Twitter में कई बदलाव किया. बता दें, ट्विटर का नाम बदल (Twitter New Name) दिया गया है. अब से ट्विटर को  X के नाम से जाना जाएगा. 

 Himachal Rain: अगर आप भी बरसात के मौसम में हिमाचल आने की सोच रहें? तो पहले पढ़ लें ये खबर!

वहीं,  ट्विटर का डोमेन भी अब Twitter.com से X.com हो गया है. आप इसे चेक भी कर सकते हैं. अगर आप x.com पर विजिट करते हैं, तो यह आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट करेगा और आपका ट्विटर पेज खुल जाएगा. 

एलन मस्क (Elon Musk Latest Tweet) ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, जल्द हम ट्विटर ब्रांड और पक्षियों को गुड बॉय बोल देंगे. वहीं, एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया लोगों पोस्ट होगा, जो आज यानी 24 जुलाई से लाइव हो जाएगा. यानी कि अब से ट्विटर का नया लोगो हम सभी को देखने को मिलेगा. 

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज कब है? जानें शिव-गौरा की पूजा करने का शुभ मुहूर्त

बता दें, ट्विटर का नया लोगो X होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एलन मस्क ने कहा कि उन्हें X वर्ड काफी पसंद है. इसके साथ वो अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है. फिर चाहें SpaceX हो या Xai. ऐसे में अब ट्विटर भी X के नाम से जाना जाएगा.

वहीं, एलन मस्क ने  23 जुलाई को 3 सेकेंड की वीडियो शेयर (Twitter Video)  की. जिसमें X नजर आ रहा है. उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है. अब उनकी फोटो पर  X नजर दिख रहा
है. 

Trending news