स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने किया सोलन के अस्पताल व 108 का औचक निरक्षण, मिली कमियां
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2067987

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने किया सोलन के अस्पताल व 108 का औचक निरक्षण, मिली कमियां

Solan News Today: हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने अस्पताल व 108 का औचक निरक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई कमियां मिली. 

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने किया सोलन के अस्पताल व 108 का औचक निरक्षण, मिली कमियां

Solan News in Hindi: सोलन क्षेत्रीय अस्पताल की खामिया जांचने एंव 108 एंबुलेंस की हकीकत जांचने के लिए आज स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने सोलन क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण व यहां की व्यवस्थाओं की जांच की.  

गौरतलब है कि सोलन में 108 एम्बुलेंस की खस्ता की पोल कई बार खुल चुकी है. स्वास्थ्य निदेशक ने इस दौरान अस्पताल की खामियों के बारे स्वास्थ्य अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये हैं. औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में कई खामियां उजागर हुई, जिसे तुरंत निपटाने के आदेश स्वास्थ्य निदेशक ने एमएस सोलन को दिये. 

वहीं जब राष्ट्रीय 108 एबुलेंस का निरिक्षण स्वास्थ्य निदेशक ने किया तो कुछ देर तक तो मौके पर 108 के कोई कर्मचारी नहीं मिले. आनन फानन में आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को बुलाया गया. वहीं निरीक्षण में 108 में अनियमितता की पोल एक बार और खुल गई. 

Video: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने HRTC की पुरानी वीडियो शेयर कर, ताजा की यादें..

मरीजों को ले जाने वाले एबुलेंस के ना स्टेचर खुले. साथ ही एंबुलेंस में स्टोर रूम की तरह तीन तीन टायर थे. वहीं कई दवाईयां भी मौके पर मौजूद नहीं मिली. जिस बारे स्वास्थ्य निदेशक डॉ बैरी ने एमएस सोलन को 108 की स्थित सुधारने के कड़े निर्देष दिए. 

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी पुलिस की बैंड ने खास तैयारी

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने बताया कि सोलन क्षेत्रीय अस्प्ताल का निरीक्षण किया गया जो भी कमियां देखी गई हैं. उसे पूरा करने के आदेश अधिकारियों को दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि 108 में भी कई खामियां मिली हैं. 

Trending news