हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए जाने वाले सैलानियों की सुविधा के मद्देनजर आज से हेलीटैक्सी सेवा शुरू कर दी गई. उड़ान योजना के तहत अभी तक शिमला, मनाली, कुल्लू, मंडी, धर्मशाला शहर को इस सुविधा में जोड़ा गया है, इसे आगे बढ़ाकर और शहरों को भी जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Trending Photos
संदीप सिंह/ मनाली : हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए जाने वाले सैलानियों की सुविधा के मद्देनजर आज से हेलीटैक्सी सेवा शुरू कर दी गई. उड़ान योजना के तहत यात्रियों को यह सुविधा चंडीगढ़-शिमला, शिमला-मंडी, मंडी-धर्मशाला, मंडी-शिमला और शिमला-रामपुर रूट के लिए मिलेगी. इस योजना में मंडी और रामपुर डेस्टिनेशन को जोड़ा गया है, जहां पहली बार यात्रियों को लेकर हेली टैक्सी पहुंची.
मंडी के कांगणी हेली पोर्ट पर आज गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पहली बार सवारियां लेकर हेली टैक्सी ने लैंड किया। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटन को बल मिलेगा. इस सेवा के शुरू होने से उन सैलानियों को राहत मिलेगी, जो सड़क के सर्पीले रास्तों से सफर करने में घबराते है.
अक्सर देखा गया है कि मैदानी इलाकों के लोग घुमावदार रास्ते से होकर ऊंचाई पर जाने के दौरान चक्कर आने या तबीयत खराब होने की शिकायत करते हैं, लेकिन अब उन्हें इन शिकायतों से छुटकारा मिलेगा. चंडीगढ़ से शिमला, धर्मशाला, कुल्लू-मनाली और मंडी का हवाई सफर चंद मिनटों में तय होगा.
पवनहंस देगी उड़ान की सुविधा
अकेले मंडी जिला में ही मंडी के कांगणीधार और सराज में दो हेलीपोर्ट बनाए गए हैं. शिमला के अनाडेल और संजौली में भी हेलीपोर्ट बनाए गए हैं. उपनिदेशक टूरिज्म एसके पराशर ने बताया कि हेली टैक्सी सेवा के लिए पवन हंस टेन सीटर हेलिकॉप्टर चलाएगी. पहले दिन हेलीटैक्सी ने शिमला से मंडी-धर्मशाला के लिए उड़ान भरी.
हेलीटैक्सी में शिमला से वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया और बोध राज चंदेल यात्री के तौर पर सवार हुए. करीब सवा दस बजे मंडी के कांगणीधार उतरी हेलीटैक्सी में मंडी से दो यात्री सनयारड़ी,मंडी की तनुजा शर्मा और थाना,बल्ह की दया शर्मा धर्मशाला के लिए सवार हुईं। वन मंत्री ने स्वयं दोनों यात्रियों का स्वागत किया. ये हेलीटेक्सी 11 सीटर (प्लस दो पायलट) थी.
मंडी में 6 दिन मिलेगी सुविधा
वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि उड़ान 3 परियोजना के तहत हिमाचल के हर शहर को हेलीटैक्सी सेवा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आम व्यक्ति भी एयर कनेक्टिवटी का लाभ उठा सके. अभी तक शिमला, मनाली, कुल्लू, मंडी, धर्मशाला शहर को इस सुविधा में जोड़ा गया है, इसे आगे बढ़ाकर और शहरों को भी जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब मंडी में हफ्ते में 6 दिन एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी
किस रूट पर कितना किराया
सरकार का आभार जताया
मंडी से हेलीटैक्सी की पहली उड़ान भरने वाली यात्री तनुजा शर्मा और दया शर्मा का कहना था कि वे पहली बार हवाई यात्रा कर रही हैं, इसलिए बहुत उत्सुक भी हैं. उन्होंने हवाई यात्रा को आम लोगों की पहुंच में लाने और हेलीटैक्सी सुविधा शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया. तनुजा शर्मा ने कहा कि इससे लोगों के समय की बचत होगी, जहां मंडी से धर्मशाला जाने में उन्हें 6 घंटे लगते थे, अब वे महज आधे में वहां पहुंच सकती हैं.