Himachal Flood: हिमाचल में आई भारी तबाही को लेकर PM मोदी से मिले जयराम ठाकुर, दी पूरी जानकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2366293

Himachal Flood: हिमाचल में आई भारी तबाही को लेकर PM मोदी से मिले जयराम ठाकुर, दी पूरी जानकारी

Jairam Thakur: हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में आई आपदा के बारे में पूरी जानकारी दी. 

Himachal Flood: हिमाचल में आई भारी तबाही को लेकर PM मोदी से मिले जयराम ठाकुर, दी पूरी जानकारी

Himachal Cloudburst News: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को देर रात कई जगहों पर बादल फटने से तबाही मची हुई है. वहीं, अब तक इस भारी तबाही में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 40 से अधिक लोग लापता है. ऐसे में हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. 

नई दिल्ली में जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी की पूरी जानकारी पीएम मोदी को दी. वहीं, पीएम मोदी ने त्रासदी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. जयराम ठाकुर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें तीसरी बार देश का नेतृत्व करने पर प्रदेश की ओर से बधाई दी.

हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी की जानकारी दी
जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी से निपटने में हिमाचल प्रदेश का सहयोग करने का पूरा भरोसा देते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ समेत अन्य केंद्रीय बलों को तुरंत लगा दिया गया है. त्रासदी से निपटने के लिए भविष्य में जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी. केन्द्र सरकार द्वारा वह भी तत्काल उपलब्ध करवाए जाएंगे. 

प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों से भी राहत और बचाव कार्य में जुटकर प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया. ऐसे में जयराम ठाकुर ने इस आपदा काल में राहत और बचाव कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश को सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री सहित केन्द्र सरकार का आभार. 

Trending news