हमीरपुर के रवीन ने बढ़ाया प्रदेश का मान, पावर लिफ्टिंग में जीते दो गोल्ड-दो सिल्वर मेडल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1725993

हमीरपुर के रवीन ने बढ़ाया प्रदेश का मान, पावर लिफ्टिंग में जीते दो गोल्ड-दो सिल्वर मेडल

National Strong Man Competition in Hamirpur:   राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के हमीरपुर जिला के रवीन राठौर ने दो स्वर्ण व 2 रजत पदक जीत कर राज्य का मान बढ़ाया है. 

हमीरपुर के रवीन ने बढ़ाया प्रदेश का मान, पावर लिफ्टिंग में जीते दो गोल्ड-दो सिल्वर मेडल

National Strong Man Competition in Hamirpur: नेशनल पावर लिफ्टिंग एलाइंस और इंडियन स्ट्रांग मैन अवेंजर्स के संयुक्त 26-28 मई पंचकूला में आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के हमीरपुर जिला के रवीन राठौर ने दो स्वर्ण व 2 रजत पदक जीत कर राज्य का मान बढ़ा दिया है. 

मेडल को जीतकर रवीन ने प्रदेश के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है. बता दें, रवीन ने 200 किलो डेडलिफ्ट एक मिनट में और 200 किलो वेट होल्ड में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं मॉन्स्टर डम्बल मैक्स रेप इन मिनट, प्लेट होल्ड 20 किलो अधिकतम समय मे सिल्वर मेडल जीता. 

जानकारी के अनुसार, रवीन इससे पूर्व देहरादून में आयोजित स्ट्रांग मैन प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीते चुके हैं. रवीन ने जीत का श्रेय अपने परिजनों सहित अपने प्रशिक्षक को दिया को दिया है.  गौरतलब है कि हमीरपुर जिला से पहली बार किसी ने पावर लिफ्टिंग और स्ट्रांग मैन प्रतियोगिता में भाग लिया है और जीत कर पूरे राज्य का नाम गर्व से ऊंचा किया.  

Benefits of Curd: गर्मियों में हर दिन खाएं 1 कटोरी दही, पेट की समस्याओं से रहेंगे दूर!

रवीन ने बताया कि पंचकूला में आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के स्ट्रोंगमन की चार स्पर्धाओं में उन्होंने भाग लिया था, जिसमें 200 किलो डेडलिफ्ट एक मिनट में और 200 किलो वेट होल्ड अधिकतम समय में स्पर्धा में 58 सेकिंड होल्ड कर गोल्ड मैडल जीता, तो वहीं मॉन्स्टर डम्बल मैक्स रेप इन मिनट, प्लेट होल्ड 20किलो अधिकतम समय मे सिल्वर मेडल जीता. 

 Ajmer 92 Controversy: द करेला स्टोरी के बाद अब 'अजमेर 92' को लेकर उठी बैन करने की मांग

उन्होंने कहा कि हमीरपुर में लोग अपनी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक हैं, लेकिन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने से परहेज करते हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर में युवा खेलों के प्रति आकर्षित हैं और उन्हें अपने हुनर निकालने के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए. 

Trending news